टेलीग्राफ की हेडलाइन वायरल, फ्रंटपेज पर बोल्ड लेटर में पूछा- झूठ कौन बोल रहा है पीएम मोदी?

By आदित्य द्विवेदी | Updated: December 23, 2019 10:29 IST2019-12-23T10:29:05+5:302019-12-23T10:29:05+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनके कार्यकाल में 'एनआरसी' शब्द पर कोई चर्चा नहीं हुई है। जबकि गृहमंत्री अमित शाह संसद से लेकर सड़क तक देशभर में एनआरसी लागू कराए जाने के दावे कर रहे हैं। किसकी बात में सच्चाई? 'द टेलीग्राफ' ने इस पर हेडिंग बनाई है।

Telegraph headline again in discussion, asked- just who is calling you a liar PM? | टेलीग्राफ की हेडलाइन वायरल, फ्रंटपेज पर बोल्ड लेटर में पूछा- झूठ कौन बोल रहा है पीएम मोदी?

'टे टेलीग्राफ' की हेडलाइन एकबार फिर चर्चा में (साभार- The Telegraph e-paper)

Highlightsपीएम मोदी ने कहा कि अर्बन नक्सल और कांग्रेस डिटेंशन सेंटर का डर फैला रहे हैं।पीएम मोदी ने कहा कि उनके कार्यकाल में एनआरसी शब्द पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनके कार्यकाल में एनआरसी शब्द पर कोई चर्चा नहीं हुई है। ये बोलते हुए पीएम मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह के उन दावों को दरकिनार कर दिया जिसमें वो पूरे देश में देशभर में एनआरसी कराए जाने की बात कहते हैं। इस विरोधाभासी बयान पर द टेलीग्राफ ने शीर्षक लगाया, 'आपको झूठा कौन बोल रहा है पीएम मोदी?' यह शीर्षक एकबार फिर चर्चा में आ गया है।

पीएम मोदी ने रविवार को राम लीला मैदान में रैली करते हुए इससे भी इनकार किया कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर है। हालांकि असम में ऐसे कई सेंटर बनाए जा रहे हैं। अन्य राज्यों को भी केंद्र ने निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि अर्बन नक्सल और कांग्रेस डिटेंशन सेंटर का डर फैला रहे हैं। भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है। ये सरासर झूठ फैला रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जो हिंदुस्तान की मिट्टी का मुसलमान है उसे सीएए और एनआरसी से कोई लेना-देना नहीं है।

पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'प्रधानमंत्री राष्ट्रव्यापी एनआरसी पर सार्वजनिक रूप से गृहमंत्री से भिन्न बयान दे रहे हैं, ऐसे में कौन भारत के मूल विचार को तोड़ रहा है?' कांग्रेस ने दावा किया कि गृह मंत्री अमित शाह के बयानों से देश में अनिश्चितता और असुरक्षा की स्थिति पैदा हुई है। कांग्रेस ने पीएम मोदी के भाषण को पैनिक रिएक्शन का संकेत बताया है।

'द टेलीग्राफ' ने लिखा- राष्ट्रपति और गृहमंत्री के बयान से पीएम के बयान में भिन्नता, किसकी बात में सच्चाई?

पीएम मोदी (22 दिसंबर 2019, दिल्ली): मैं 130 करोड़ भारतवासियों को बताना चाहता हूं कि 2014 से अब तक एनआरसी शब्द पर कोई डिस्कशन नहीं हुआ है।

गृहमंत्री अमित शाह (3 दिसंबर 2019, झारखंड)- मैं आपको बता देना चाहता हूं कि जब वे (कांग्रेस) 2024 में वोटबैंक के लिए आएगा तो बीजेपी पूरे देश में एनआरसी लागू करेगी और घुसपैठियों को पहचान कर उन्हें बाहर करेगी।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, (20 जून 2019, संसद)- मेरी सरकार ने घुसपैठ प्रभावित क्षेत्रों में प्राथमिकता पर एनआरसी लागू करने का फैसला किया है।

Web Title: Telegraph headline again in discussion, asked- just who is calling you a liar PM?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे