Telangana Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे 8 मजदूरों को बचाने की जद्दोजहद जारी, 13KM अंदर तक पहुंचे बचावकर्मी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 23, 2025 11:24 IST2025-02-23T11:20:39+5:302025-02-23T11:24:30+5:30
Telangana Tunnel Collapse: इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वे सुरंग के अंदर 13.5 किलोमीटर तक गए थे, तभी अचानक छत ढह गई।

Telangana Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे 8 मजदूरों को बचाने की जद्दोजहद जारी, 13KM अंदर तक पहुंचे बचावकर्मी
Telangana Tunnel Collapse: तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ व्यक्ति अंदर फंस गए हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए बचावकर्ता सुरंग के काफी अंदर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यहां से लगभग 150 किलोमीटर दूर नागरकुरनूल जिले में घटनास्थल पर पहुंची टीम ने फंसे हुए लोगों के नाम पुकारे, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।
बचावकर्मी सुरंग के अंदर 13 किलोमीटर तक पहुंच गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी और जे कृष्ण राव बचाव कार्य की निगरानी के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘बचावकर्मियों को लोहे, कीचड़ और सीमेंट के ब्लॉक से भरा मलबा हटाना होगा। बचाव दल 13 किलोमीटर तक पहुंचने में सफल रहे।
ఎస్ఎల్బిసీ టన్నెల్ లోని లోపలి దృశ్యాలు..#SLBCTunnel#Nagarkurnool#Telanganahttps://t.co/VLrg349gibpic.twitter.com/MoFsF3kMY3
— Telangana Awaaz (@telanganaawaaz) February 23, 2025
वे उस स्थान पर स्थिति का आकलन कर रहे हैं, जहां शनिवार को आखिरी बार सुरंग खोदने वाली मशीन रखी गई थी।’’ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘ (बचाव) दल लगभग अंतिम बिंदु (मशीन तक) पहुंच चुका है। हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं।’’
आठ में से छह (दो इंजीनियर और चार मजदूर) ‘जयप्रकाश एसोसिएट्स’ के हैं और दो अमेरिकी कंपनी के कर्मचारी हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को शनिवार को फोन कर घटना की जानकारी ली और बचाव अभियान के लिए केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
#Telangana: Rescue Operations Underway for 8 Workers Trapped in SLBC Tunnel Collapse
— South First (@TheSouthfirst) February 23, 2025
To rescue eight trapped workers, NDRF teams have entered the collapsed Srisailam Left Bank Canal (SLBC) tunnel in Nagarkurnool, Telangana. The operation is challenging due to knee-deep mud and… pic.twitter.com/x4AQmkvghb
हाल ही में निर्माण कार्य फिर से शुरू होने के बाद शनिवार सुबह पहली पाली में 50 लोग 200 मीटर लंबी ‘सुरंग बोरिंग मशीन’ लेकर सुरंग के अंदर गए थे। इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा, ‘‘वे सुरंग के अंदर 13.5 किलोमीटर तक गए थे, तभी अचानक छत ढह गई। मशीन के आगे चल रहे दो इंजीनियरों समेत आठ सदस्य फंस गए, जबकि 42 अन्य सुरंग के बाहरी गेट की ओर भागे और बाहर आ गए।’’