Telangana Legislative Council by-election: 109 वोट से जीत, बीआरएस उम्मीदवार रेड्डी को 762 और कांग्रेस प्रत्याशी जीवन रेड्डी को 653 वोट, गृह जिला महबूबनगर में हारे मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 2, 2024 21:55 IST2024-06-02T21:52:33+5:302024-06-02T21:55:05+5:30

Telangana Legislative Council by-election: उपचुनाव के लिए मतदान 28 मार्च को हुआ था। लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इसे दो जून तक के लिए टाल दिया गया था।

Telangana Legislative Council by-election Won by 109 votes BRS candidate Naveen Kumar Reddy got 762 votes Congress candidate M Jeevan Reddy got 653 votes cm A Revanth Reddy lost home district Mahabubnagar | Telangana Legislative Council by-election: 109 वोट से जीत, बीआरएस उम्मीदवार रेड्डी को 762 और कांग्रेस प्रत्याशी जीवन रेड्डी को 653 वोट, गृह जिला महबूबनगर में हारे मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी

file photo

HighlightsTelangana Legislative Council by-election: उपचुनाव के नतीजों को सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है।Telangana Legislative Council by-election: महबूबनगर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी का गृह जिला है।Telangana Legislative Council by-election: बीआरएस के लिए उपचुनाव में जीत को मनोबल बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

Telangana Legislative Council by-election: तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने रविवार को महबूबनगर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से तेलंगाना विधान परिषद के उपचुनाव में जीत हासिल की। बीआरएस उम्मीदवार नवीन कुमार रेड्डी को 762 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार एम जीवन रेड्डी को 653 वोट मिले। एक निर्दलीय उम्मीदवार को एक वोट मिला। उपचुनाव में डाले गए कुल वैध मतों की संख्या 1,416 रही। पिछले साल विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद बीआरएस के लिए उपचुनाव में जीत को मनोबल बढ़ाने वाला माना जा रहा है।

उपचुनाव के नतीजों को सत्तारूढ़ कांग्रेस के लिए झटका माना जा रहा है, क्योंकि महबूबनगर मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी का गृह जिला है। उपचुनाव के लिए मतदान 28 मार्च को हुआ था। हालांकि, मतों की गिनती दो अप्रैल को होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण इसे दो जून तक के लिए टाल दिया गया था।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस विधायक चुने जाने के बाद कासिरेड्डी नारायण रेड्डी के इस्तीफे के कारण यह सीट रिक्त हुई है। बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने अपनी पार्टी की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘‘मुख्यमंत्री के गृह जिले में विधान परिषद सीट जीतना हमारे लिए गर्व की बात है। यह जीत न केवल खुशी लाई है, बल्कि इसने हमारी जिम्मेदारियों को भी काफी हद तक बढ़ाया है।

हमें पूरा भरोसा है कि यह जीत सिर्फ शुरुआत है और भविष्य में कई और सफलताओं का मार्ग प्रशस्त करेगी।" राज्य के आबकारी मंत्री जुपल्ली कृष्ण राव ने कहा कि हालांकि बीआरएस उम्मीदवार ने उपचुनाव जीता है, लेकिन कांग्रेस ने नैतिक जीत हासिल की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस तेलंगाना की कुल 17 लोकसभा सीट में से अधिकतर पर जीत हासिल करने जा रही है।

Web Title: Telangana Legislative Council by-election Won by 109 votes BRS candidate Naveen Kumar Reddy got 762 votes Congress candidate M Jeevan Reddy got 653 votes cm A Revanth Reddy lost home district Mahabubnagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे