लाइव न्यूज़ :

Telangana GP Polls Results: 4159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस ने 2,246, बीआरएस ने 1,163 और भाजपा ने सीटें जीतीं

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 18, 2025 21:32 IST

Telangana GP Polls Results: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल 246 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही। निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों ने 491 सीटें जीतीं।

Open in App
ठळक मुद्देTelangana GP Polls Results: एक बार फिर सत्ताधारी पार्टी को कड़ी टक्कर देते हुए 1,163 सरपंच पद जीते।Telangana GP Polls Results: 4,159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 2,246 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की।Telangana GP Polls Results: अंतिम चरण में भी अपना दबदबा बरकरार रखते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया।

हैदराबादः तेलंगाना की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने तीन चरणों में हुए ग्राम पंचायत चुनावों में सरपंच पदों में से 53 प्रतिशत से अधिक सीटें जीती हैं। पार्टी ने अंतिम चरण में भी अपना दबदबा बरकरार रखते हुए स्पष्ट बहुमत हासिल किया। तीसरे चरण के चुनावों के लिए अधिसूचित 4,159 ग्राम पंचायतों में से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने 2,246 ग्राम पंचायतों में जीत हासिल की। ​​भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने एक बार फिर सत्ताधारी पार्टी को कड़ी टक्कर देते हुए 1,163 सरपंच पद जीते। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल 246 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर रही। निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों ने 491 सीटें जीतीं।

तेलंगाना : ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम में कांग्रेस का दबदबा बरकरार

तेलंगाना की राजनीति में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने अपना दबदबा बरकरार रखा और पार्टी समर्थित उम्मीदवारों ने ग्राम पंचायत अध्यक्ष और वार्ड सदस्य की अधिकतर सीट पर जीत दर्ज की। हालांकि चुनाव गैर-दलीय आधार पर हुए थे। राजनीतिक पर्यवेक्षकों ने यह दावा किया। कांग्रेस ने हाल ही में जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव जीता था।

इसके बाद राज्य के ग्राम पंचायत चुनावों को कांग्रेस, भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकप्रियता की परीक्षा के रूप में देखा गया। हालांकि ये चुनाव गैर-दलीय आधार पर हुए थे। पर्यवेक्षकों का मानना है कि कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों का प्रभावशाली प्रदर्शन राज्य की राजनीति पर इस पार्टी की निरंतर पकड़ को दर्शाता है।

हालांकि उन्होंने विपक्षी बीआरएस को पूरी तरह से खारिज नहीं किया। उनका मानना है कि बीआरएस के पास वापसी का मौका है, क्योंकि उसने ग्रामीण इलाकों में अपनी पकड़ बरकरार रखी है। हालांकि, उनका कहना है कि भाजपा इस दक्षिणी राज्य में अपनी विस्तार योजनाओं के मामले में कोई प्रगति नहीं कर पाई है, खासकर जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव में जमानत जब्त होने के बाद।

ग्राम पंचायत चुनावों के तीसरे चरण के परिणामों में कांग्रेस पार्टी का दबदबा बरकरार रहने का दावा करते हुए, तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बी. महेश कुमार गौड़ ने 17 दिसंबर को कहा कि गांवों ने एक बार फिर कांग्रेस को जीत का ताज पहनाया है और ग्रामीण चुनावों में उनकी पार्टी का दबदबा कायम है। गौड़ ने कहा कि चुनाव परिणाम पार्टी के सुशासन की पुष्टि करते हैं।

हालांकि, बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामाराव ने दावा किया कि कांग्रेस का पतन ग्रामीण स्थानीय निकाय चुनावों से शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि सत्ताधारी पार्टी द्वारा कथित तौर पर सत्ता के दुरुपयोग के बावजूद बीआरएस ने बड़ी संख्या में पंचायतों में जीत हासिल की।

वरिष्ठ पत्रकार से वकील बने सी. आर. सुकुमार ने कहा, ‘‘कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों ने सभी चरणों में अधिकांश सरपंच पदों पर जीत हासिल की है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि 2023 के विधानसभा चुनाव के नतीजे अचानक हुई घटना नहीं थे और रेवंत रेड्डी की सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों का महत्वपूर्ण समर्थन प्राप्त है।’’

तेलंगाना राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 11, 14 और 17 दिसंबर को हुए चुनावों में 85.30 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। लगभग 12,700 सरपंचों और 1.12 लाख वार्ड सदस्यों के लिए गैर-दलीय आधार पर चुनाव हुए।

टॅग्स :तेलंगानाकांग्रेसभारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)BJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPunjab Local Body Election Results: पंजाब में 22 जिला परिषद के 347 क्षेत्र और 153 पंचायत समिति के 2,838 क्षेत्रों में चुनाव, आप ने 63 और 54 फीसदी में विजय पताका लहराई, देखिए कौन जीता?

भारतमहाराष्ट्र नगर निगम चुनावः कांग्रेस को झटका, राजीव सातव की पत्नी और एमएलसी प्रज्ञा सातव भाजपा में शामिल

कारोबारबाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही बनेगा विकसित छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लालपुर में महाविद्यालय की घोषणा सहित विकास कार्यों की दी सौगात

कारोबारहिंसा से मुक्त और सुरक्षित समृद्ध बस्तर हमारा संकल्प: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतभाजपा में संगठन सर्वोपरि और संगठन ही शक्ति व विचारधारा ही प्राण?, भाजपा बिहार के नव नियुक्त अध्यक्ष संजय सरावगी ने कार्यभार संभाला

भारत अधिक खबरें

भारतगुरु घासीदास बाबा ने समाज को समानता, सद्भाव और मानवता का दिया संदेश: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

भारतदिल्ली में CNG गाड़ियों को बड़ा झटका! अब इन वाहनों को नहीं मिलेगी गैस, निकलने से पहले जरूर देखें ये डॉक्यूमेंट

भारतPunjab Local Body Election Results: कुल 2838 जोन, आम आदमी पार्टी ने 1494, कांग्रेस 567, शिरोमणि अकाली दल ने 390 और भाजपा ने 75 जोन जीते

भारतराज्य सरकार के अधिकारी और नौकरशाह ‘माननीय’ शब्द का इस्तेमाल नहीं कर सकते?, इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने-केवल मंत्री करेंगे

भारतबिहार सरकारी स्कूलः शिक्षक नियुक्ति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा, नहीं मिल रहा 69,000 शिक्षक के सर्टिफिकेट