तेलंगाना: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ती स्थापित करने पर छिड़ा विवाद, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट-पथराव, धारा 144 लागू

By आजाद खान | Published: March 21, 2022 08:02 AM2022-03-21T08:02:30+5:302022-03-21T08:07:01+5:30

मामले में भाजपा नेता ने ट्वीट कर कहा, "सत्तारूढ़ टीआरएस पार्षद ने शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित किए जाने पर, बोधन शहर की कानून-व्यवस्था को बाधित करने की खुले आम धमकी दी है।’’

Telangana Controversy erupted over installation Chhatrapati Shivaji Maharaj statue fierce fighting between 2 groups stone pelting Section 144 implemented | तेलंगाना: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ती स्थापित करने पर छिड़ा विवाद, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट-पथराव, धारा 144 लागू

तेलंगाना: छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ती स्थापित करने पर छिड़ा विवाद, दो गुटों में हुई जमकर मारपीट-पथराव, धारा 144 लागू

Highlightsनिजामाबाद जिले में मूर्ती स्थापित को लेकर दो गुटो में जमकर बवाल हुआ है। छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ती को स्थापित करने पर विवाद शुरू हुआ था। पुलिस ने बताया कि इसके लिए कोई प्रमिशन नहीं लिया गया था।

हैदराबाद: तेलंगाना में निजामाबाद जिले के बोधन शहर में रविवार को छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित करने को लेकर रविवार को दो समूहों के बीच झड़प हो जाने के बाद निषेधाज्ञा लगा दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे गए हैं। 

इलाके में धारा 144 लागू

पुलिस के अनुसार, पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि एक गुट ने मूर्ति रखी थी जिसका दूसरे गुट ने विरोध किया और इस वजह से विरोध प्रदर्शन और उनके बीच पथराव हुआ। निजामाबाद के पुलिस आयुक्त के आर नागराजू ने कहा कि धारा 144 (दंड प्रक्रिया संहिता) के तहत निषेधाज्ञा लगा दी गई है। 

कुछ लोगों को किया गया है गिरफ्तार

कानून व्यवस्था प्रभारी एक अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस चौकियां बनाई गई हैं और एहतियाती तौर पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। 

भाजपा नेता ने घटना पर किया है ट्वीट

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी नेता और निजामाबाद से सांसद धर्मपुरी अरविंद ने ट्वीट किया: "बोधन निगम परिषद ने शिवाजी महाराज की प्रतिमा का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था और संकल्प पारित किया था। फिर भी, टीआरएस-एमआईएम के गुंडे शहर में हंगामा और तनाव पैदा कर रहे हैं।" उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, "अब, सत्तारूढ़ टीआरएस पार्षद ने शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित किए जाने पर, बोधन शहर की कानून-व्यवस्था को बाधित करने की खुले आम धमकी दी है।’’ 

तेलंगाना गृह मंत्री ने बात की पुलिस अधिकारियों से

एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने फोन पर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एम महेंद्र रेड्डी के साथ इस घटना को लेकर बात की। बताया जा रहा है कि डीजीपी ने मंत्री से कहा कि कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और स्थिति पर नजर रखने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद हैं। 
 

Web Title: Telangana Controversy erupted over installation Chhatrapati Shivaji Maharaj statue fierce fighting between 2 groups stone pelting Section 144 implemented

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे