तेलंगाना: पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे सीएम केसीआर, मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव को दिया अगवानी करने का निर्देश
By मनाली रस्तोगी | Published: April 8, 2023 10:59 AM2023-04-08T10:59:04+5:302023-04-08T11:19:32+5:30
पीएम मोदी आज सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के अलावा तेलंगाना में 11,360 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
हैदराबाद: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी आज सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के अलावा तेलंगाना में 11,360 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। सीएम केसीआर ने बीआरएस मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव को उनकी अनुपस्थिति में आज बेगमपेट हवाईअड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी करने का निर्देश दिया है।
#UPDATE | Telangana CM KCR has instructed BRS minister Talasani Srinivas Yadav to receive PM Modi at Begumpet airport today in his absence.
— ANI (@ANI) April 8, 2023
पीटीआई ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से बताया कि हैदराबाद की अपनी यात्रा के तहत प्रधानमंत्री पूर्वाह्न करीब पौने 12 बजे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे और दोपहर सवा 12 बजे एक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके बाद वह परेड ग्राउंड में एक जनसभा में हिस्सा लेंगे।
Telangana CM KCR to not attend PM Modi's program today
— ANI (@ANI) April 8, 2023
PM Modi will inaugurate projects worth Rs 11,360 crore in Telangana today. CM KCR was invited following the protocol. Also, CM KCR will not be receiving PM Modi at Begumpet airport during his arrival today.
(file pics) pic.twitter.com/C0XTBVKAPR
सूत्रों के मुताबिक, मोदी हैदराबाद के पास अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बीबीनगर और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उन्होंने बताया कि वह सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखेंगे और रेलवे से संबंधित अन्य विकास परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
सिकंदराबाद-तिरुपति वंदे भारत एक्सप्रेस तीन महीने से भी कम अवधि के भीतर तेलंगाना से शुरू की जाने वाली दूसरी वंदे भारत ट्रेन है। यह हैदराबाद को तिरुपति शहर से जोड़ेगी, जहां भगवान वेंकटेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर स्थित है ।इस ट्रेन के शुरू होने से दोनों शहरों के बीच यात्रा का समय लगभग साढ़े तीन घंटे कम हो जाएगा। यह ट्रेन विशेषरूप से तीर्थयात्रियों के लिए फायदेमंद होगी।
सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास 720 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसकी योजना इस तरह से बनाई जा रही है कि यह विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस एक बुहत ही सुंदर रेलवे स्टेशन के रूप में नजर आए। मोदी 7,850 करोड़ रुपये से अधिक की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। ये सड़क परियोजनाएं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच सड़क संपर्क को मजबूत करेंगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में मददगार साबित होंगी। मोदी का शनिवार दोपहर को हैदराबाद दौरे के बाद तमिलनाडु के लिए रवाना होने का कार्यक्रम है।
(भाषा इनपुट के साथ)