नई दिल्ली, 2 नवंबर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी ने शनिवार को तीन चुनावी राज्य मध्य प्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दिया है। तेलंगाना की दूसरी लिस्ट में पार्टी ने 28 उम्मीदवार के नामों की घोषणा की है। इससे पहले 20 अक्टूबर को पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी किया था। पार्टी की तरफ से पहली लिस्ट में तेलंगाना के 38 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई थी।
गौरतलब है कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 12 नवंबर को अधिसूचना जारी होगा। 19 नवंबर उम्मीदवारों के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख होगी। 20 नवंबर को नामांकन की वैधता की जांच होगी। 22 नंवबर को उम्मीदवारों के पास नामांकन वापस लेने का आखिरी दिन होगा। सात दिसंबर को तेलंगाना में 119 विधानसभा सीट के लिए वोटिंग होगी और 12 दिसंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे।