तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होंगे चुनाव-कब आएगा रिजल्ट

By जनार्दन पाण्डेय | Published: October 6, 2018 04:37 PM2018-10-06T16:37:56+5:302018-10-06T16:37:56+5:30

Telangana Vidhan Sabha Chunav 2018 details: तेलंगाना में कुल 119 सीटें हैं। साल 2014 में हुए चुनावों में के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी तेलंगना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) 63 सीटें जीती थीं। 

telangana assembly election results 2018: dates, result and every detail | तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होंगे चुनाव-कब आएगा रिजल्ट

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होंगे चुनाव-कब आएगा रिजल्ट

हैदराबाद, 6 अक्टूबरः चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनाव का ऐलान शनिवार को कर दिया है। इसमें तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2018 का ऐलान हो गया।

यहां 12 नवंबर, 2018 को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 नवंबर होगी। नाम वापसी 22 नवंबर तक होगी। जबकि 7 दिसंबर, 2018 को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

राज्य में आचार संहिता अभी से लागू कर दी गई है। चुनाव प्रचार के दौरान किसी भी उम्मीदवार को चुनाव आयोग ने 28 लाख रुपये खर्च करने की अनुमति दी है।

इससे पहले तेलंगाना में मई 2014 में विधानसभा चुनाव हुए थे। इनका कार्यकाल जुलाई 2019 तक था। लेकिन उन्होंने राज्य में महौल को देखते हुए करीब आठ से नौ महीने पहले ही अपनी विधानसभा भंग दी थी। ताकि राज्य में जल्दी चुनाव कराए जा सके।

चुनाव आयोग ने उसी परिपाटी को आगे बढ़ाते हुए तेलंगाना चुनाव का ऐलान दिया है।

तेलंगाना चुनाव 2014 के परिणाम

तेलंगाना में कुल 119 सीटें हैं। साल 2014 में हुए चुनावों में के चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली पार्टी तेलंगना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) 63 सीटें जीती थीं। जबकि कांग्रेस को 21 सीटों पर जीत मिली थी। चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व वाली तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) को यहां 15 सीटों पर जीत मिली थी।

यहां असदुद्दीन औवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंड‌िया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) ने भी 7 सीटें जीती थीं। बीजेपी को यहां महज 5 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

English summary :
Telangana Vidhan Sabha Chunav 2018 details: Election Commission chief Om Prakash Rawat has announced the election date of five states on Saturday. Telangana assembly election 2018 date and schedule was also announced in this press conference. Telangana will go on polls for assembly elections on December 7, 2018. Telangana Vidhan Sabha Chunav 2018 results will arrive on December 11.


Web Title: telangana assembly election results 2018: dates, result and every detail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे