तेलंगाना: मेडक में 3 साल का मासूम 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

By अजीत कुमार सिंह | Published: May 27, 2020 10:03 PM2020-05-27T22:03:03+5:302020-05-27T22:03:03+5:30

तेलंगाना के मेडक में 3 साल का साईं वर्धन बोरवेल में गिर गया. रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों ने बताया कि बोरवेल करीब 150 फुट गहरा हैं. बच्चे को बाहर निकालने के लिए दो जेसीबी, दो क्रेन और तीन एंबुलेंस और दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.

Telangana: A 3-year-old child fell into an open borewell in Medak town today, rescue operation is on. | तेलंगाना: मेडक में 3 साल का मासूम 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दुर्घटनावश बोरवेल में गिर गया. इलाके की पुलिस मौके पर मौजूद है और बच्चे को बचाने का काम जारी है. फोटो-ANI

Highlightsतेलंगाना के मेडक में आज सुबह 3 साल का एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया. मेडक जिले के पापन्नापेट मंडल के पोड्चना पल्लीगांव में ये हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों की माने तो 120 फुट बोरवेल में पानी नहीं मिलने के बाद उसे खुला छोड़ दिया गया था.

मेडकः तेलंगाना के मेडक में आज सुबह 3 साल का एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया. मेडक जिले के पापन्नापेट मंडल के पोड्चना पल्लीगांव में ये हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों की माने तो 120 फुट बोरवेल में पानी नहीं मिलने के बाद उसे खुला छोड़ दिया गया था. 

3 साल का साईं वर्धन दुर्घटनावश बोरवेल में गिर गया. इलाके की पुलिस मौके पर मौजूद है और बच्चे को बचाने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि तीन साल का ये बच्चा खेलते-खेलते बोलवेल में गिर गया. परिवार द्वारा पुलिस को जानकारी देने के बाद घटनास्थल पर बच्चे को बाहर निकालने का काम जारी है.

बताया जा रहा है कि ये बोरवेल आज ही खोदा गया था. अधिकारियों के अनुसार ये बोरवेल 120 से 150 फुट गहरा हो सकता है. बोरवेल में बच्चे को सांस लेने के आक्सीज़न दिया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य में बाधा ना पहुंचे इस लिए रौशनी का पूरा इंतज़ाम किया गया. बोरवेल के अंदर किस हालत में इसकी जानकारी नहीं हैं. 

संगारेड्डी के गोवर्धन और नवीना का बेटा साई वर्धन अपने नानी के घर आया था. नानी के गांव में परिवार के साथ साई वर्धन खेतों में घूमने के लिए गया था. इसी दौरान ये हादसा हो गया और वो बोरवेल में गिर गया.

25 फुट की गहराई पर फंसा है बच्चा 

बच्चे को ऑक्सीजन देने के लिए जब पाइप बोरवेल में डाला गया तो वो 25 फुट की गहराई पर रुक गया. इसी वजह से अधिकारी अनुमान लगा रहे हैं कि बच्चा 25 फुट पर फंसा हो सकता है.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों ने बताया कि बोरवेल करीब 150 फुट गहरा हैं. बच्चे को बाहर निकालने के लिए दो जेसीबी, दो क्रेन और तीन एंबुलेंस और दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. बचाव कार्य के लिए हैदराबाद से भी एक स्पेशल टीम आनी हैं. 

Web Title: Telangana: A 3-year-old child fell into an open borewell in Medak town today, rescue operation is on.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे