तेजस्वी यादव ने नामांकन से पहले छुए तेजप्रताप और मां के पैर, राबड़ी देवी ने कहा-लालू को मिस कर रहे हैं

By स्वाति सिंह | Published: October 14, 2020 11:24 AM2020-10-14T11:24:43+5:302020-10-14T11:28:16+5:30

आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने को मंजूरी दी जाएगी।

Tejashwi Yadav took mother blessings before nomination, Rabri Devi says Missing Lalu | तेजस्वी यादव ने नामांकन से पहले छुए तेजप्रताप और मां के पैर, राबड़ी देवी ने कहा-लालू को मिस कर रहे हैं

राबड़ी देवी ने दही-चीनी खिलाकर आशीर्वाद दिया।

Highlightsआरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज नामांकन कर रहे हैं। नामांकन के लिए निकलने से पहले उन्होंने मां राबड़ी देवी का पैर छुए

पटना: बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज नामांकन कर रहे हैं। नामांकन के लिए निकलने से पहले उन्होंने मां राबड़ी देवी का पैर छुए। वहीं, राबड़ी देवी ने दही-चीनी खिलाकर आशीर्वाद दिया। इस दौरान राबड़ी देवी से जब लालू यादव को लेकर सवाल किया गया कि क्यों वो उन्हें मिस कर रही हैं, तो राबड़ी देवी ने कहा कि पूरा बिहार ही उन्हें मिस कर रहा है।

आरजेडी नेता और महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख युवाओं को रोजगार देने को मंजूरी दी जाएगी। तेजस्वी आज राघोपुर से नामांकन भरेंगे। नामांकन भरने के लिए जाने से पहले तेजस्वी ने मीडिया से कहा, 'अगर हम सरकार बनाते हैं तो पहला काम अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में हम 10 लाख नौकरियों को मंजूरी देने का करेंगे। ये सभी सरकारी नौकरियां होंगी और स्थायी होंगी।'

तेजस्वी यादव आज भरेंगे नामांकन

तेजस्वी ने साथ ही कहा कि बिहार में बेरोजगारी दर 46.6 प्रतिशत है। उन्होंने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे बेरोजगारी, गरीबी, भूखमरी और पलायन पर क्या कहेंगे। तेजस्वी ने पूछा, 'उनकी डबल इंजन सरकार 15 साल से क्या कर रही थी।'

तेजस्वी यादव ने इससे पहले पिछले हफ्ते भी नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य का नौजवान रोजगार पर सवाल कर रहा है जबकि मुख्यमंत्री ग़ैर जरूरी मुद्दों को उठाकर ध्यान भटकाने का असफल प्रयास कर रहे है। तेजस्वी ने कहा था कि मुख्यमंत्री को बताना ही पड़ेगा आख़िर क्यों बिहार में बेरोजगारी सबसे ज़्यादा है? बिहार से पलायन क्यों हो रहा है?

राघोपुर से दूसरी बार चुनाव लड़ेंगे तेजस्वी

तेजस्वी यादव आज राघोपुर से नामांकन दर्ज भरेंगे। उन्होंने 2015 के विधानसभा चुनाव में भी यहां से जीत हासिल की थी। तेजस्वी के नामांकन भरने के दौरान उनके साथ बड़े भाई तेजप्रताप यादव, आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी भी मौजूद रह सकते हैं।

गौरतलब है कि राघोपुर में आरजेडी की अच्छी पकड़ है। यहां से पूर्व में राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, 2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार ने राबड़ी देवी को हरा दिया था लेकिन 2015 में तेजस्वी यादव ने जीत हासिल की।

इससे पहले तेजप्रताप यादव ने मंगलवार को हसनपुर से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने अपनी सीट इस बार बदल ली है। 2015 में तेजप्रताप ने महुआ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था।

Web Title: Tejashwi Yadav took mother blessings before nomination, Rabri Devi says Missing Lalu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे