बाबा बागेश्वर धाम के समर्थन में आए लोगों को तेज प्रताप की चेतावनी- समर्थन करने वाले भूल रहे हैं कि बिहार में सरकार किसकी है
By एस पी सिन्हा | Published: May 3, 2023 05:23 PM2023-05-03T17:23:01+5:302023-05-03T17:27:35+5:30
बिहार में धीरेंद्र शास्त्री के आने से पहले विवाद शुरू हो गया है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर बागेश्वर धाम के समर्थन में सवर्ण सेना तैयार है तो वे भी अपनी सेना तैयार कर रहें हैं।

बाबा बागेश्वर धाम के समर्थन में आए लोगों को तेज प्रताप की चेतावनी- समर्थन करने वाले भूल रहे हैं कि बिहार में सरकार किसकी है
पटना: बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के पटना आगमन को लेकर राजनीति काफी गर्म है। राजद की तरफ से धीरेंद्र शास्त्री के आगमन का जोरदार विरोध किया जा रहा है। राजद कोटे के कई मंत्री और नेताओं के द्वारा धीरेंद्र शास्त्री का विरोध किया जा रहा है। वहीं मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उनको भूलना नहीं चाहिए कि हमारी पहचान हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई ..हम सब हैं भाई भाई के रूप में है।
वहीं, सवर्ण सेना के द्वारा सुरक्षा के लिए तैयार होने के बयान पर तेज प्रताप ने कहा कि अगर सवर्ण सेना तैयार है तो वे भी अपनी सेना तैयार कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि उनको मेरी ताकत का अंदाजा नहीं है। तेज प्रताप ने कहा कि बाबा बागेश्वर की सुरक्षा को लेकर कितना भी दावा कर लिया जाए लेकिन हमारी सेना भी उनको लेकर तैयार है। वो अगर बिहार आकर हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई करेंगे तो हमलोग उनका जोरदार तरीके से विरोध करेंगे और इसको लेकर हमारी सेना तैयार है।
इसके साथ ही मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि बाबा का समर्थन करने वाले शायद भूल रहे हैं कि बिहार में सरकार किसकी है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन डीएसएस तैयार हैं। वैसे तो ये आरएसएस के विरोध में बनाया गया था, लेकिन अब ये हर उनलोगों को जवाब देना जो हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई में मतभेद पैदा करने का काम करेंगे। उनको हम लोगों का जोरदार विरोध करना होगा। डीएसएस का कहना है कि वो सभी धर्मों के सम्मान की नीति पर काम करता है और आगे भी करता रहेगा।
इसी दौरान तेज प्रताप ने अपने पिता को भगवान की संज्ञा दी। लालू प्रसाद यादव के द्वारा अपने विधायकों के लिए दिए गए भोज के बाद मीडिया से बात करते हुए तेज प्रताप ने कहा कि भगवान (लालू यादव) से सब विधायक मिलने आए हैं। दर्शन करने आए हैं। उन्होंने इस भोज में लालू प्रसाद यादव के द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी करने को लेकर टिप्स देने की बात कही।