बिहारः तेजप्रताप यादव की गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार, आनन-फानन पहुंचाया अस्पताल

By एस पी सिन्हा | Published: May 31, 2019 03:08 PM2019-05-31T15:08:37+5:302019-05-31T15:08:37+5:30

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे तेज प्रताप।

Tej Pratap Yadav Car Accident in Patna, admit in hospital | बिहारः तेजप्रताप यादव की गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार, आनन-फानन पहुंचाया अस्पताल

बिहारः तेजप्रताप यादव की गाड़ी भीषण दुर्घटना का शिकार, आनन-फानन पहुंचाया अस्पताल

Highlightsदुर्घटना में तेजप्रताप की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.तेज प्रताप यादव अपने घर से पार्टी कार्यालय आज दोपहर को जा रहे थे.

पटना, 31 मईः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की गाडी सडक दुर्घटना का शिकार हो गई. इस दुर्घटा में तेज प्रताप यादव बाल-बाल बचे. हालांकि, उन्हें हल्की चोटें आयी हैं. फिलहाल, उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना राजधानी पटना के ईको पार्क के पास आज दोपहर में घटी है. इस घटना से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है. दुर्घटना में तेजप्रताप की गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज प्रताप यादव अपने घर से पार्टी कार्यालय आज दोपहर को जा रहे थे. इसी दौरान राजधानी स्थित ईको पार्क पार्क के पास तेज प्रताप यादव की स्कॉर्ट गाडी आगे निकल गई. इसके बाद हुंडई वरना गाडी से तेज प्रताप यादव की गाड़ी में जोरदार टक्कर हो गई. दुर्घटना उस समय हुई, जब तेज प्रताप यादव गाड़ी में मौजूद थे. हादसे में तेज प्रताप यादव बाल-बाल बच गये. उन्हें हल्की चोटें आई हैं. बताया जाता है कि तेज प्रताप यादव के घुटने में चोट लगी है. हादसे में तेज प्रताप यादव के दो सहयोगी भी घायल हो गये हैं. 

आसपास के लोगों ने बताया कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार काफी अधिक थी. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्कॉर्ट की गाड़ी मौके पर तुरंत पहुंच गई. हादसे में घायल हुए लोगों को पुलिस स्कॉर्ट गाड़ी से अस्पताल ले गई. इस भीषण टक्कर के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों की माने तो दूसरी गाड़ी पर बीआईटी मेसरा के छात्र सवार थे. इस घटना के बाद राबड़ी देवी के अलावा तेजस्वी यादव समेत तमाम नेता अस्पताल पहुंचकर तेज प्रताप का हालचाल जाना है. फिलहाल अफरातफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस जांच में जुट गई है.

इससे पहले फरवरी महीने में मुजफ्फरपुर में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर के काफिले में बडा सडक हादसा हो गया था. तब सीपी ठाकुर के स्कॉर्ट में शामिल एक गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस हादसे में एक दारोगा की मौत हो गई थी. वहीं, तीन अन्य सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मृतक दारोगा की पहचान रतन ठाकुर के रूप में हुई थी. उस वक्त पूर्व मंत्री सीपी ठाकुर मोतिहारी जा रहे थे.

इसी दौरान मुजफ्फरपुर में उन्हें स्कॉर्ट पार्टी दी गई. इस गाड़ी पर चालक गुड्डू के अलावा एसआई रतन ठाकुर, होमगार्ड के जवान ललन कुमार और एक अन्य सिपाही सवार थे. जैसे ही काफिला मोतीपुर प्रखंड कार्यालय के पास एनएच 28 पर पहुंचा तो स्कॉर्ट में चल रही पुलिस की गाडी दुर्घटना का शिकार हो गई. कहा जा रहा है कि मोतिहारी से आ रही एक अनियंत्रित बस ने पुलिस की बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी. इससे हादसा हो गया था.

Web Title: Tej Pratap Yadav Car Accident in Patna, admit in hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे