बलिया में घर की दीवार ढहने से किशोर की मौत, ऐसी ही एक अन्य घटना में छह लोग घायल

By भाषा | Updated: October 9, 2021 17:02 IST2021-10-09T17:02:16+5:302021-10-09T17:02:16+5:30

Teenager dies due to house wall collapse in Ballia, six people injured in another similar incident | बलिया में घर की दीवार ढहने से किशोर की मौत, ऐसी ही एक अन्य घटना में छह लोग घायल

बलिया में घर की दीवार ढहने से किशोर की मौत, ऐसी ही एक अन्य घटना में छह लोग घायल

बलिया (उप्र) नौ अक्टूबर बलिया जिले के दो थाना क्षेत्रों में दीवार गिरने की अलग-अलग घटनाओं में एक किशोर की मौत हो गई तथा छह लोग घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार उभांव थानाक्षेत्र के जमुआंव खामपुर गांव में शुक्रवार रात को हरिशंकर प्रजापति के परिवार के लोग सो रहे थे कि उसी बीच झोपड़ी की कच्ची दीवार अचानक भरभराकर गिर गयी और उसके मलबे में मनदीप दब गया। उसे बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। वह कक्षा नौ का छात्र था ।

पुलिस के मुताबिक चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव में शनिवार तड़के तीन बजे तिलेश्वर राजभर के मकान की कच्ची दीवार अचानक गिर गयी। घर में सो रहे तिलेश्वर राजभर (40) , उनकी पत्नी रीता (35) , पुत्र कृष्णा (10) , पुत्री सोना (5) , कुसुम तथा पुत्र बजरंगी (तीन) मलबे में दब गए। उनके चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के पहुंचे लोगों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने सभी घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें रीता एवं कृष्णा की स्थिति गंभीर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teenager dies due to house wall collapse in Ballia, six people injured in another similar incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे