दिल्ली सरकार की कोविड-19 सर्वे टीमों में शिक्षकों को शामिल किया गया

By भाषा | Published: November 20, 2020 12:29 AM2020-11-20T00:29:06+5:302020-11-20T00:29:06+5:30

Teachers included in Kovid-19 survey teams of Delhi Government | दिल्ली सरकार की कोविड-19 सर्वे टीमों में शिक्षकों को शामिल किया गया

दिल्ली सरकार की कोविड-19 सर्वे टीमों में शिक्षकों को शामिल किया गया

नयी दिल्ली, 19 नवंबर दिल्ली सरकार ने अपने स्कूलों के अनेक शिक्षकों को राष्ट्रीय राजधानी में घर-घर जाकर कोविड-19 सर्वेक्षण कर रहीं टीमों का हिस्सा बनाया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया था कि एम्स, दिल्ली सरकार और नगर निगमों की टीमें शहर में सर्वेक्षण करेंगी और इस दौरान लक्षणों से ग्रस्त पाए गए सभी लोगों को जांच के बाद जरूरी इलाज मुहैया कराया जाएगा।

दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने कहा, ''निगरानी टीमों का गठन करके उन्हें दिल्ली के हॉटस्पॉट और संवेदनशील इलाकों में घर-घर जाकर सभी परिवारों का सर्वे करने के काम में लगा दिया गया है। सर्वे पांच दिन में पूरा किया जाना है और प्रत्येक टीम को एक दिन में 50 परिवारों का सर्वे करना है।''

अधिकारी ने कहा, ''अभियान के दौरान शिक्षकों को फील्ड ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा, लिहाजा वे न तो ऑनलाइन कक्षाएं ले सकेंगे और न ही कोई अन्य आधिकारिक कामकाज कर पाएंगे। ''

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7,486 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या पांच लाख से अधिक हो गई थी। इसके अलावा एक दिन में सबसे अधिक 131 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 7,943 तक पहुंच गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Teachers included in Kovid-19 survey teams of Delhi Government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे