TDP MLA Video: TDP विधायक कोनेती आदिमुलम ने अपने आपत्तिजनक वीडियो को बताया फर्जी, पार्टी नेताओं पर ही लगाया साजिश का आरोप

By अंजली चौहान | Published: September 5, 2024 01:56 PM2024-09-05T13:56:47+5:302024-09-05T14:17:47+5:30

TDP MLA Video: कथित तौर पर आंध्र टीडीपी विधायक कोनेती आदिमुलम को एक महिला के साथ यौन संबंध बनाते हुए दिखाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया जा रहा है। यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कब और कहां शूट किया गया।

TDP MLA private Video TDP MLA Koneti Adimulam called his objectionable video fake accused party leaders of conspiracy | TDP MLA Video: TDP विधायक कोनेती आदिमुलम ने अपने आपत्तिजनक वीडियो को बताया फर्जी, पार्टी नेताओं पर ही लगाया साजिश का आरोप

TDP MLA Video: TDP विधायक कोनेती आदिमुलम ने अपने आपत्तिजनक वीडियो को बताया फर्जी, पार्टी नेताओं पर ही लगाया साजिश का आरोप

TDP MLA Video: आंध्र प्रदेश की मौजूदा सरकार टीडीपी के विधायक का एक अश्लील वीडियो वायरल होने से हंगामा मच गया है। टीडीपी विधायक का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ राजनीतिक गलियारों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। दरअसल, आंध्र प्रदेश में एक महिला ने तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक कोनेती आदिमुलम के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

इन आरोपों को लेकर कथित तौर पर एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर एक पुरुष और महिला के बीच यौन क्रिया का वीडियो वायरल हो रहा है। यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो कहां और कब शूट किया गया और यह पुष्टि नहीं की जा सकती कि इसमें आदिमुलम है या नहीं।

वीडियो के सामने आने के बाद विधायक ने आरोपों से इनकार किया है और अपनी ही पार्टी के नेताओं पर उनके खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विधायक ने वीडियो को गलत बताते हुए छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। 

विधायक ने महिला के साथ किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। इस बीच, सोशल मीडिया पोस्ट में महिला के हवाले से कहा जा रहा है कि विधायक उन्हें 'बहन' कहकर बुलाते थे।

मीडिया रिपोर्टों का दावा है कि महिला सत्यवेदु से टीडीपी की महिला विंग की प्रमुख कोनेटी आदिमुलम आंध्र प्रदेश के सत्यवेदु विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वह पहले वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का हिस्सा थे, लेकिन 2024 के विधानसभा चुनावों के लिए टिकट से वंचित होने के बाद, वह टीडीपी में शामिल हो गए, जिसने उन्हें चुनाव उम्मीदवार बनाया। इस खबर के बाद तेलुगु देशम पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। हालांकि, वीडियो में कितनी सत्यता है इनकी पुष्टि नहीं हो पाई है। 

Web Title: TDP MLA private Video TDP MLA Koneti Adimulam called his objectionable video fake accused party leaders of conspiracy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे