ताउते चक्रवात: केन्द्र सरकार की टीम ने गुजरात के दो जिलों का दौरा किया
By भाषा | Updated: May 28, 2021 21:45 IST2021-05-28T21:45:30+5:302021-05-28T21:45:30+5:30

ताउते चक्रवात: केन्द्र सरकार की टीम ने गुजरात के दो जिलों का दौरा किया
अहमदाबाद, 28 मई केन्द्र सरकार की एक टीम ने शुक्रवार को गुजरात के अमरेली और गिर सोमनाथ जिलों का दौरा कर 17 मई को आए 'ताउते' चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिन श्री प्रकाश के नेतृत्व वाली छह सदस्यीय टीम के दौरे का यह दूसरा दिन था।
टीम पहले अमरेली के कोवाया पहुंची, जहां कलेक्टर आयुष ओक ने सदस्यों को राहत और पुनर्विकास कार्यों की जानकारी दी जबकि सरपंच कालूभाई लोखनोत्र ने चक्रवात के चलते फसलों को हुए नुकसान के बारे में बताया।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि टीम ने अमरेली जिले में रामवाड़ी तथा पिपरी में स्थित सीमेंट प्लांट और राजुला तालुका में स्थित एक घाट का भी दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात की।
विज्ञप्ति के अनुसार, ''अमरेली से टीम गिर सोमनाथ जिले में पहुंची और उना तालुका में गंगडा, सामतेर, डेलवाड़ा और नालिया-मंडावी गांवों का दौरा किया। टीम ने स्थानीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, जिसमें राज्य के मुख्य सचिव अनिल मुखिम वीडियो कांफ्रेस के जरिये शामिल हुए।''
केन्द्र सरकार की टीम पड़ोसी केन्द्र शासित प्रदेश दीव का दौरा कर चक्रवात से हुए नुकसान का जायजा लेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 19 मई को गुजरात के चक्रवात से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद तत्काल राहत गतिविधियां शुरू करने के लिये एक हजार करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।