तारकिशोर प्रसाद भाजपा विधानमंडल दल का नेता बने, रेणु देवी उपनेता चुनी गईं
By भाषा | Updated: November 15, 2020 19:34 IST2020-11-15T19:34:21+5:302020-11-15T19:34:21+5:30

तारकिशोर प्रसाद भाजपा विधानमंडल दल का नेता बने, रेणु देवी उपनेता चुनी गईं
पटना, 15 नवंबर कटिहार से भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद को रविवार को बिहार भाजपा विधानमंडल दल का नेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी को उपनेता चुना गया ।
भाजपा बिहार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘ भाजपा विधानमंडल दल का नेता चुने जाने पर तारकिशोर प्रसाद और उपनेता चुने जाने पर रेणु देवी को बहुत-बहुत बधाई।’’
इससे पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री आवास, एक अणे मार्ग पर राजग के घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई ।
भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी फडणवीस ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार में आज सम्पन्न राजग विधानमंडल की बैठक में गठबंधन के नेता के रूप में नीतीश कुमार का सर्वसम्मति से चयन किया गया। मैं उन्हें बहुत बहुत बधाई देता हूँ।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ तारकिशोर प्रसाद भाजपा विधायक दल के नेता तथा राजग के उपनेता होंगे। रेणु देवी जी का भाजपा विधायक दल की उपनेता के रूप में चयन हुआ। इन दोनों का भी अभिनंदन और ढेर सारी शुभकामनाएँ।’’
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को बधाई दी। प्रसाद ने कहा कि अपने विद्यार्थी परिषद दिनों से उनको संगठन के लिए समर्पित भावना से काम करते देखा है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा, ‘‘तारकिशोरजी को भाजपा विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिशः बधाई ।’’
गौरतलब है कि कल सोमवार को शाम साढ़े चार बजे नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा। नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे। विधानमंडल दल का नेता चुने जाने के बाद वह राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘ भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी, उसका निर्वहन करूँगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।