तरारी ब्लॉकः सीडीपीओ मंजू कुमारी 20 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, आंगनबाड़ी सेविका से क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के लिए मांगे थे पैसे

By एस पी सिन्हा | Updated: August 12, 2021 19:56 IST2021-08-12T19:55:38+5:302021-08-12T19:56:32+5:30

बिहार में भोजपुर जिले के तरारी ब्लॉक की सीडीपीओ मंजू कुमारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Tarari Block CDPO Manju Kumari arrested taking 20 thousand bribe money Anganwadi worker signing purchase register | तरारी ब्लॉकः सीडीपीओ मंजू कुमारी 20 हजार रिश्वत लेते अरेस्ट, आंगनबाड़ी सेविका से क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के लिए मांगे थे पैसे

सीडीपीओ हस्ताक्षर करने के एवज में 25 हजार रुपये घूस मांगी थी.

Highlightsगिरफ्तारी के लिए पटना से महिला डीएसपी के नेतृत्व में महिला बटालियन गई हुई थी.आंगनबाड़ी सेविका के क्रय पंजी पर पिछले कई महीने से हस्ताक्षर नहीं हो रहा था.सीडीपीओ की गिरफ्तारी तरारी प्रखंड कार्यालय से हुई है.

पटनाः बिहार में रिश्वतखोरी का मामला थमने का नाम ही नही ले रहा है. इसी कड़ी में निगरानी की टीम ने भोजपुर जिले के तरारी ब्लॉक की सीडीपीओ मंजू कुमारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

निगरानी टीम के अनुसार सीडीपीओ मंजू कुमारी एक सेविका से 20 हजार रुपये रिश्वत ले रही थी. इसकी सूचना मिलते ही निगरानी की टीम मौके पर पहुंच गई और सीडीपीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. सीडीपीओ की गिरफ्तारी तरारी प्रखंड कार्यालय से हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीडीपीओ एक आंगनबाड़ी सेविका से क्रय पंजी पर हस्ताक्षर के नाम पर रिश्वत ले रही थी. इसके लिए सीडीपीओ द्वारा 25  हजार रुपये की मांग की गई थी. बताया जाता है भोजपुर जिले के इमादपुर निवासी आंगनबाड़ी सेविका के क्रय पंजी पर पिछले कई महीने से हस्ताक्षर नहीं हो रहा था, जिसके चलते उठाव बंद था. आरोप है कि सीडीपीओ हस्ताक्षर करने के एवज में 25 हजार रुपये घूस मांगी थी. रिश्वत मांगने की शिकायत सेविका के बेटे विकास पांडेय ने निगरानी विभाग पटना में की थी.

सूचना मिलने पर गुरुवार को निगरानी विभाग की टीम भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड पहुंची, जहां आंगनबाड़ी सेविका के क्रय पंजी पर हस्ताक्षर करने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे महिला सीडीपीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के लिए पटना से महिला डीएसपी के नेतृत्व में महिला बटालियन गई हुई थी.

Web Title: Tarari Block CDPO Manju Kumari arrested taking 20 thousand bribe money Anganwadi worker signing purchase register

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे