लाइव न्यूज़ :

तमिलनाडु: विरोध प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए योगेंद्र यादव, पुलिस पर लगाया हाथापाई का आरोप

By स्वाति सिंह | Updated: September 8, 2018 14:17 IST

योगेंद्र यादव ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया कि जब वह किसानों से मिलने जा रहे थे उनको पुलिस ने रोका और हाथापाई की।

Open in App

नई दिल्ली, 8 सितंबर: आप के पूर्व नेता और समाजिक कार्यकर्त्ता योगेंद्र यादव को शनिवार को तमिलनाडु में हिरासत में लिया गया है।

वह तिरुवनामलाई में सलेम और चेन्नई के बीच बन रहे आठ लेन एक्सप्रेसवे योजना के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन में हिस्सा लेने जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।   

वहीं, योगेंद्र यादव ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है। उन्होंने ट्वीट किया कि जब वह किसानों से मिलने जा रहे थे उनको पुलिस ने रोका और हाथापाई की।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा 'तमिलनाडु पुलिस ने चेंगाम थाने में हिरासत में रखा है। हम एक्सप्रेसवे परियोजना के विरोध के लिए बुलाने पर आए थे।  

लेकिन हमें किसानों से मिलने से भी रोका गया। इसके साथ ही हमारे फोन भी छीन लिए गए हैं। पुलिस ने हमारे साथ हाथा-पाई की फिर हमे पुलिस वैन में भरा गया।यह तमिलनाडु पुलिस के साथ हमारा पहला अनुभव था।'

वहीं योगेंद्र ने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि वह उन्हें किसानों से मिलने नहीं दे रही थी। विरोध करने के दौरान पुलिस ने उनके फोन छीने और बद्तमीजी के साथ मारपीट भी की।

उन्होंने इससे जुड़ी एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर की है।  

उन्होंने  इस घटना से जुड़ी एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल पर भी शेयर की है। बता दें कि तमिलनाडु में दस हजार करोड़ लगा के एक लेन बनाया जा रहा है। इसको लेकर स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। विरोध करने वालों में ज्यादातर किसान हैं। क्योंकि अगर यह निर्माण होता है तो किसानों को अपनी जमीन खोने का डर है।  

इसी बीच किसानों के हक की आवाज उठाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव उनके समर्थन में तमिलनाडु पहुंचे थे। लेकिन पुलिस का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से विरोध प्रदर्शन करने की कोई अनुमति नहीं ली।  

टॅग्स :तमिलनाडु
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारतचक्रवात दित्वा को लेकर हाई अलर्ट, इन 4 राज्यों में तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा; भयंकर तबाही की संभावना

कारोबार16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ, 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते?, प्रति वर्ष 1,829 करोड़ रुपये का भार

क्राइम अलर्टपति और बच्चे को छोड़कर देवर अंशु के साथ फरार पत्नी नेहा कुमारी, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक करके शेखपुरा के देवरा गांव से किया बरामद

भारतनगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन का चेन्नई के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल