Tamil Nadu Urban Local Body Election Results: नगर निकाय चुनाव में धांधली का आरोप, पुनर्मतदान की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट जाएगी भाजपा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 22, 2022 04:44 PM2022-02-22T16:44:32+5:302022-02-22T17:02:58+5:30

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, द्रमुक ने 19 फरवरी को जिस तरह से राज्य में नगर निकाय के चुनाव करवाए हैं, वह शर्मनाक था।

Tamil Nadu Urban Local Body Election BJP is moving to the Madras High Court today, with all our complaints & demands of a repoll in specific booths | Tamil Nadu Urban Local Body Election Results: नगर निकाय चुनाव में धांधली का आरोप, पुनर्मतदान की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट जाएगी भाजपा

Tamil Nadu Urban Local Body Election Results: नगर निकाय चुनाव में धांधली का आरोप, पुनर्मतदान की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट जाएगी भाजपा

चेन्नई: तमिलनाडु में नगर निकाय चुनाव की मतगणना के बीच भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए, पुनर्मतदान की मांग को लेकर मद्रास हाईकोर्ट जाने का फैसला लिया है।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने कहा, द्रमुक ने 19 फरवरी को जिस तरह से राज्य में नगर निकाय के चुनाव करवाए हैं, वह शर्मनाक था। हिंसा के साथ-साथ शक्ति का पूर्ण दुरुपयोग किया गया। उन्होंने कहा, हम अपनी सभी शिकायतों और विशिष्ट बूथों पर पुनर्मतदान की मांगों के साथ आज मद्रास उच्च न्यायालय का रुख कर रहे हैं।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, मतदान क्षेत्रों के बाहर द्रमुक कार्यकर्ताओं के खड़े होने के डर से लोग मतदान करने नहीं आए। मतदान प्रतिशत में 14 प्रतिशत की गिरावट आई है। यहां तक कि केंद्रीय राज्य मंत्री एल मुरुगन का वोट भी किसी और के द्वारा कर दिया गया। हमारे विरोध के बाद उन्हें वोट करने दिया गया।

तमिलनाडु में नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। वहीं राज्‍य की सत्ता पर काबिज द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम (डीएमके) ग्रेटर चेन्‍नई निगम में 5 वार्डों पर जीत हासिल कर चुकी है और पार्टी कई सीटों पर आगे भी चल रही है।

Web Title: Tamil Nadu Urban Local Body Election BJP is moving to the Madras High Court today, with all our complaints & demands of a repoll in specific booths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे