Tamil Nadu Train Accident: तिरुवल्लूर में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस; कई यात्री घायल
By अंजली चौहान | Published: October 12, 2024 07:10 AM2024-10-12T07:10:44+5:302024-10-12T07:14:29+5:30
Tamil Nadu Train Accident: अधिकारियों ने कहा कि मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस के पांच डिब्बे शुक्रवार को चेन्नई के कावरपेटियिल में एक खड़ी मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गए। हालाँकि किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है, लेकिन दुर्घटना के बाद तीन डिब्बों में आग लगने से लोगों के घायल होने की आशंका है।
Tamil Nadu Train Accident: तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में भीषण ट्रेन हादसा हुआ है जिसमें कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। यह हादसा शुक्रवार, 11 अक्टूबर देर रात हुआ, जब यात्रियों से भरी एक ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है।
यह घटना शुक्रवार रात को कवरपेट्टई में हुई और कर्नाटक के मैसूर से बिहार के दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस ट्रेन के कम से कम 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। कवरपेट्टई चेन्नई से सिर्फ़ 40 किलोमीटर दूर है।
Special train departs from Chennai Central with stranded passengers after Bagmati Express collision
— ANI Digital (@ani_digital) October 12, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/gEENPE0Whd#BagmatiExpress#TamilNadu#SouthernRailwaypic.twitter.com/KMtQAnE2Sc
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेन लूप लाइन में घुस गई थी, जहाँ मालगाड़ी खड़ी थी, यह एक गलती थी जिसकी अब जाँच की जाएगी। दुर्घटना रात 8.30 बजे के आसपास हुई, जब ट्रेन पोन्नेरी स्टेशन को पार कर रही थी। मुख्य लाइन से आगे बढ़ने के लिए हरी झंडी मिलने के बावजूद, ट्रेन को भारी झटका लगा और वह 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से लूप लाइन में घुस गई और पीछे से खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई।
दक्षिण रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, "कवरपेट्टई स्टेशन में प्रवेश करते समय ट्रेन चालक दल को जोरदार झटका लगा और दिए गए सिग्नल के अनुसार मुख्य लाइन में जाने के बजाय, 75 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चल रही ट्रेन लूप लाइन में घुस गई। इसने लूप लाइन पर खड़ी एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी।"
#WATCH | Tamil Nadu: Drone visuals from Chennai-Guddur section between Ponneri- Kavarappettai railway stations (46 km from Chennai) of Chennai Division where Train no. 12578 Mysuru-Darbhanga Express had a rear collision with a goods train, yesterday evening.
— ANI (@ANI) October 12, 2024
12-13 coaches of… pic.twitter.com/QnKmyiSVY7
तिरुवल्लूर के जिला कलेक्टर टी प्रभुशंकर ने बताया कि ट्रेन में करीब 1,360 यात्री सवार थे। सूचना मिलने के तुरंत बाद हम मौके पर पहुंचे। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने हमें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बचाव अभियान बिना किसी देरी के आगे बढ़े। उनके आदेश का पालन करते हुए, हमने सुनिश्चित किया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया जाए। उन्होंने कहा, "कोई हताहत नहीं हुआ। 19 लोग घायल हुए, जिनमें से चार को गंभीर चोटें आईं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया और सभी की हालत फिलहाल स्थिर है।"
#WATCH | Tamil Nadu: Restoration work underway at Ponneri- Kavarappettai railway stations (46 km from Chennai) of Chennai Division where Train no. 12578 Mysuru-Darbhanga Express had a rear collision with a goods train, yesterday evening.
— ANI (@ANI) October 12, 2024
12-13 coaches of Mysuru-Darbhanga Express… pic.twitter.com/lLcPH35G1a
घायलों से मिले तमिलनाडु के डिप्टी सीएम
गौरतलब है कि हादसे की सूचना मिलते ही तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने दुर्घटना के बाद चेन्नई के सरकारी स्टेनली मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यात्रियों से मुलाकात की। उन्होंने घायलों से बातचीत की और उनका हाल जाना।
Tamil Nadu train accident: DyCM Udhayanidhi Stalin meets injured passengers at hospital in Chennai
— ANI Digital (@ani_digital) October 11, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/chTMisHGiv#mysuruexpress#UdhayanidhiStalin#TamilNadu#trainaccidentpic.twitter.com/xad0gOrse2
बता दें कि इस घटना ने पूरे सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही को प्रभावित किया है, जिससे रेलवे को ट्रेनों को डायवर्ट करना पड़ा या वैकल्पिक मार्गों से चलाना पड़ा। शुक्रवार रात को आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदला गया। रेलवे ने दुर्घटना के बाद हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए।