Tamil Nadu Exit Poll 2019: द्रमुक-कांग्रेस को भारी बढ़त, बीजेपी का सूफड़ा-साफ, AIADMK को भारी नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 20, 2019 08:11 AM2019-05-20T08:11:41+5:302019-05-20T08:11:41+5:30

तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें है। लोकसभा चुनाव 2014 में दिवंगत नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नेतृत्व में एआईएडीएमके ने 37 सीटों पर जीत हासिल की थी

tamil nadu lok sabha elections exit poll 2019 live updates poll prediction of bjp congress dmk | Tamil Nadu Exit Poll 2019: द्रमुक-कांग्रेस को भारी बढ़त, बीजेपी का सूफड़ा-साफ, AIADMK को भारी नुकसान

बीजेपी-कांग्रेस के बाद द्रमुक बन सकती है देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी

Highlightsतमिलनाडु के वैल्लोर में पैसे बरामद होने के चलते लोकसभा चुनाव रद्द हो गया।सत्तारूढ़ पार्टी AIADMK को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

लोकसभा चुनाव 2019 में रविवार (19 मई) को सभी राज्यों में वोटिंग संपन्न हो गई। दक्षिण भारत के सबसे बड़े राज्य तमिलनाडु के एग्जिट पोल्स आ चुके हैं। एग्जिट पोल्स से अनुसार द्रमुक-कांग्रेस गठबंधन बीजेपी का सूफड़ा-साफ कर सकती है। वहीं राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी AIADMK को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

तमिलनाडु में लोकसभा की कुल 39 सीटें है। लोकसभा चुनाव 2014 में दिवंगत नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के नेतृत्व में एआईएडीएमके ने 37 सीटों पर जीत हासिल की थी। पिछले चुनाव में द्रमुक और कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। जबकि पीएमके और बीजेपी एक-एक सीट जीतने में सफल रही थी।  

पिछले लोकसभा चुनाव में AIADMK को मिली सफलता तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2016 में भी बरकरार रही थी। हालांकि द्रमुक ने विधानसभा में 89 सीट जीतकर जोरदार वापसी की थी।

वैल्लोर में चुनाव रद्द

भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार कोई लोकसभा चुनाव रद्द किया गया है। करीब 11 करोड़ रुपये कैश बरामद होने के बाद तमिलनाडु के वेल्लोर सीट पर चुनाव रद्द हुआ।

 

पार्टीइंडिया टुडे-ऐक्सिसटाइम्स नाउ-वीएमआर

रिपब्लिक टीवी-सी वोटर एग्जिट पोल

यूपीए362927
बीजेपी+AIADMK020911
अन्य000

Web Title: tamil nadu lok sabha elections exit poll 2019 live updates poll prediction of bjp congress dmk



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Tamil Nadu Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/tamil-nadu.