कमल हासन की पार्टी तमिलनाडु में नहीं लड़ेगी उपचुनाव, बताया यह कारण

By भाषा | Published: September 22, 2019 01:05 PM2019-09-22T13:05:20+5:302019-09-22T13:05:20+5:30

तमिलनाडु की नानगुनेरी और विक्रवंडी लोकसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन का कहना है कि वह अन्नाद्रमुक और द्रमुक के भ्रष्ट राजनीतिक तमाशे का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं इसलिए कदम पीछे खींच रहे हैं।

Tamil Nadu: Kamal Haasan MNM party will not contest by-elections | कमल हासन की पार्टी तमिलनाडु में नहीं लड़ेगी उपचुनाव, बताया यह कारण

मक्कल निधि मय्यम प्रमुख कमल हासन। (फाइल फोटो)

Highlightsफिल्म अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने तमिलनाडु की दो लोकसभा सीटों के उपचुनाव में अपनी पार्टी को नहीं उतारने का फैसला लिया है।कमल हासन ने उम्मीज जताई है कि 2021 में उनकी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) राज्य में सरकार बनाएगी।

मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन ने तमिलनाडु विधानसभा की दो सीटों पर 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव को अन्नाद्रमुक और द्रमुक का ‘‘भ्रष्ट राजनीतिक तामशा’’ और ‘‘सत्ता संघर्ष’’ करार देते हुए रविवार को कहा कि उनकी पार्टी इसमें हिस्सा नहीं लेगी।

एमएनएम ने लोकसभा चुनाव-2019 से चुनावी राजनीति की शुरुआत की थी और कई सीटों पर तीसरे स्थान पर रही। हासन ने कहा कि वह नानगुनेरी और विक्रवंडी उपचुनाव के नाम पर भ्रष्ट राजनीतिक तमाशों का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं।

यहां जारी बयान में हासन ने कहा, ‘‘यह बहुत स्पष्ट है कि उपचुनाव सत्तारूढ़ दल और पहले शासन करने वाली पार्टी के बीच सत्ता संघर्ष के अलावा कुछ नहीं है। वे अपनी ताकत और पद बचाने के लिए ऐसा कर रहे हैं।’’

अभिनेता से राजनेता बने हासन ने कहा कि एमएनएम तेजी से तमिलनाडु के लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश कर रही है और वर्ष 2021 में सरकार बनाएगी, पुराने और बेकार हो चुके राजनीतिक दलों को हटाएंगे और उनका भ्रष्टाचार खत्म कर बेहतर प्रशासन मुहैया कराएंगे, लोग जिसके हकदार हैं।

Web Title: Tamil Nadu: Kamal Haasan MNM party will not contest by-elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे