तमिलनाडु सरकार ने अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच के आदेश दिए

By भाषा | Published: November 14, 2020 01:00 AM2020-11-14T01:00:20+5:302020-11-14T01:00:20+5:30

Tamil Nadu government ordered an inquiry against the chancellor of Anna University | तमिलनाडु सरकार ने अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच के आदेश दिए

तमिलनाडु सरकार ने अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति के खिलाफ जांच के आदेश दिए

चेन्नई, 13 नवंबर तमिलनाडु सरकार ने कथित अनियमितताओं और भ्रष्टाचार को लेकर अन्ना विश्वविद्यालय के कुलपति एम के सुरप्पा के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

हालांकि सुरप्पा ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं ।

उच्च शिक्षा विभाग ने आरोपों की जांच के लिए उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश पी कलायरसन के तहत जांच समिति का गठन किया है।

विभाग ने कहा है कि प्रथम दृष्टया आरोप गंभीर प्रकृति के हैं।

सरकार ने कहा है कि विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, आर्थिक अनियमितताओं और सुरप्पा के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों के आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं।

सुरप्पा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को नकारते हुए संवाददाताओं से कहा कि वह किसी भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil Nadu government ordered an inquiry against the chancellor of Anna University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे