तमिलनाडु: भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने कहा, "स्टालिन बेंगलुरु की विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे तो वह 'स्टालिन वापस जाओ' का आंदोलन करेंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 3, 2023 02:53 PM2023-07-03T14:53:17+5:302023-07-03T14:56:56+5:30

तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने मुख्यमंत्री स्टालिन को चेतावनी दी है कि अगर वो बेंगलुरु में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होंगे तो वह उनके खिलाफ "स्टालिन वापस जाओ" का आंदोलन करेंगे।

Tamil Nadu: BJP chief Annamalai says, "If Stalin attends opposition meeting in Bengaluru, he will launch 'Stalin go back' movement" | तमिलनाडु: भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने कहा, "स्टालिन बेंगलुरु की विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे तो वह 'स्टालिन वापस जाओ' का आंदोलन करेंगे"

तमिलनाडु: भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने कहा, "स्टालिन बेंगलुरु की विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे तो वह 'स्टालिन वापस जाओ' का आंदोलन करेंगे"

Highlightsतमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने दी मुख्यमंत्री स्टालिन को चेतावनी अन्नामलाई ने कहा कि अगर स्टालिन बैंगलुरु की विपक्ष की बैठक में शामिल होंगे तो वह विरोध करेंगे स्टालिन में साहस नहीं है कि वो कर्नाटक सरकार द्वारा किये जा रहे मेकेदातु बांध के निर्माण का विरोध करें

चेन्नई: तमिलनाडु भाजपा प्रमुख के अन्नामलाई ने सोमवार को दावा किया कि यदि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन मेकेदातु बांध के निर्माण पर तमिलनाडु के प्रति कर्नाटक सरकार के अड़ियल रुख को देखते हुए भी यदि वो बेंगलुरु आयोजित विपक्षी दलों की बैठक में शामिल होते हैं तो इससे साफ है कि वो राज्य के अधिकारों से समझौता करेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि अगर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बेंगलुरु बैठक में भाग लेने का फैसला किया तो भाजपा "स्टालिन वापस जाओ" का आंदोलन करेगी। तमिलनाडु भाजपा मुक्यमंत्री एमके स्टालिन से कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार द्वारा बीते विधानसभा चुनाव में मेकेदातु बांध का मुद्दा उठाने के लिए आलोचना न करने के लिए बेहद खफा है। अन्नामलाई ने कहा, “मुख्यमंत्री स्टालिन के पास कांग्रेस की निंदा करने का साहस नहीं है और स्टालिन को लगता है कि वो विपक्ष की बैठक में भाग लेंगे तो उनका कद बढ़ेगा।”

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अन्नामलाई ने कहा, "स्टालिन को बैठक में भाग लेने का अधिकार है, लेकिन जब वह लौटेंगे, तो मैं 'स्टालिन वापस जाओ' आंदोलन का नेतृत्व करूंगा और उस विरोध प्रदर्शन में तमिलनाडु के किसान और आम जनता उनका विरोध करेंगे।"

उन्होंने कहा कि सत्ताधारी डीएमके और उसके सहयोगियों दलों के विपरीत भाजपा ने कभी नहीं तमिलनाडु के किसानों की जीवन रेखा कावेरी जल मुद्दे पर कोई राजनीति नहीं की है। पार्टी किसानों के लिए न्याय चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि कर्नाटक मेकेदातु बांध परियोजना तमिलनाडु जैसे निचले तटवर्ती राज्यों की सहमति के बिना नहीं शुरू कर सकता है।

Web Title: Tamil Nadu: BJP chief Annamalai says, "If Stalin attends opposition meeting in Bengaluru, he will launch 'Stalin go back' movement"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे