जमात-उल-मुजाहिदीन का आतंकी असदुल्लाह शेख चेन्नई से अरेस्ट, सोपोर में आठ आतंकवादी गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 10, 2019 03:09 PM2019-09-10T15:09:23+5:302019-09-10T16:12:48+5:30

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और चेन्नई पुलिस ने चेन्नई से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के एक आतंकवादी असदुल्लाह शेख को आज गिरफ्तार कर लिया।

Tamil Nadu: Asadullah Sheikh, a suspected Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh (JMB) terrorist was arrested from Chennai | जमात-उल-मुजाहिदीन का आतंकी असदुल्लाह शेख चेन्नई से अरेस्ट, सोपोर में आठ आतंकवादी गिरफ्तार

तमिलनाडु पुलिस ने एक आंतकी को गिरफ्तार किया।

Highlightsसोपोर से लश्कर-ए-तैयबा के आठ आतंकवादियों को पोस्टर चिपका कर स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय लोगों को डराने धमकाने वाले पोस्टर लगाने के लिए आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

तमिलनाडु पुलिस ने एक आंतकी को गिरफ्तार किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और चेन्नई पुलिस ने चेन्नई से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (JMB) के एक आतंकवादी असदुल्लाह शेख को आज गिरफ्तार कर लिया।

कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने मंगलवार को चेन्नई से आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के लिए काम करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया। कार्य बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पूर्बा बर्दवान के रहने वाले जेएमबी के इस सदस्य को चेन्नई के नीलांगराई इलाके में उसके ठिकाने से पुलिस पकड़ा गया। उसकी पहचान 35 वर्षीय असदुल्ला शेख ऊर्फ राजा के रूप में की गयी है।

उन्होंने बताया, ‘‘हमें इस बात की जानकारी मिली थी कि राजा चेन्नई में छिपा हुआ है। हमारे अधिकारियों ने छापेमारी की और उसे नीलांगराई इलाके से धर दबोचा । वह वहां किराये के एक घर में रहता था । राजा एजेएमबी का सक्रिय सदस्य है।’’

अधिकारी ने बताया कि उसके पास से एक मोबाइल फोन और कुछ दस्तावेज बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसके ट्रांजिट रिमांड के लिए उसे चेन्नई की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

अगस्त के आखिरी हफ्ते से अब तक कोलकाता पुलिस जेएमबी के पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने 2018 में बोधगया धमाकों के सिलसिले में जेएमबी के एक शीर्ष सदस्य को बिहार से पिछले हफ्ते पकड़ा था। 

सोपोर में आठ आतंकवादी गिरफ्तार

कश्मीर घाटी के बरामूला जिले के सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा के आठ आतंकवादियों को पोस्टर चिपका कर स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया, ‘‘हमने सोपोर और आसपास के इलाकों में स्थानीय लोगों को डराने धमकाने वाले पोस्टर लगाने के लिए आठ आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये पोस्टर कश्मीर के कुछ हिस्सों में लगाए गए हैं जिसमें ‘नागरिक कर्फ्यू’ की बात कही गई है और लोगों से ‘सविनय अवज्ञा’ करने को कहा है।

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह सोपोर में एक घर पर आतंकवादियों के हमले में एक बच्ची सहित परिवार के चार सदस्य घायल हो गए थे। सोपोर में दो व्यक्ति धमकी देने के लिए एक प्रमुख फल व्यापारी हमीदुल्ला राथेर के घर गए थे और उन्हें घर में नहीं पा कर आतंकवादियों ने उनकी ढाई साल की पोती असमा जान सहित अन्य परिजन पर गोलियां चलाईं।

गंभीर रूप से घायल बच्ची की हालत नाजुक बनी हुयी है। 

English summary :
Tamil Nadu Police arrested a terrorist. The National Investigation Agency (NIA) and the Chennai Police arrested Asadullah Sheikh, a Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh (JMB) militant from Chennai today.


Web Title: Tamil Nadu: Asadullah Sheikh, a suspected Jamaat-ul-Mujahideen Bangladesh (JMB) terrorist was arrested from Chennai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे