तमिल फिल्मों के निर्देशक तामिरा का निधन

By भाषा | Updated: April 27, 2021 19:40 IST2021-04-27T19:40:16+5:302021-04-27T19:40:16+5:30

Tamil films director Tamira passed away | तमिल फिल्मों के निर्देशक तामिरा का निधन

तमिल फिल्मों के निर्देशक तामिरा का निधन

चेन्नई, 27 अप्रैल तमिल फिल्मों के निर्देशक तामिरा का दिल का दौरा पड़ने के बाद यहां शहर के एक अस्पताल में मंगलवार सुबह निधन हो गया। वह 53 सााल के थे।

अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी।

तामिरा के परिवार में उनकी पत्नी, तीन बेटे और एक बेटी हैं।

‘रेत्तासुझी’ और ‘आन देवताई’ जैसी फिल्मों के निर्देशक तामिरा को गंभीर कोविड निमोनिया के कारण सात अप्रैल को शहर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और वह पिछले 20 दिन से वेंटीलेटर पर थे।

अस्पताल ने एक बयान में कहा, ‘‘उन्हें 27 अप्रैल सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर दिल का दौरा पड़ा।’’

विज्ञप्ति में बताया गया कि तामिरा की कोविड-19 संबंधी जांच रिपोर्ट में 13 अप्रैल को उनके संक्रमणमुक्त होने की पुष्टि हुई थी।

तमिल फिल्म जगत से जुड़े लोगों और तामिरा के प्रशंसकों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Tamil films director Tamira passed away

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे