‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर के निधन पर तापसी, भूमि ने जताया दुख

By भाषा | Updated: April 30, 2021 20:02 IST2021-04-30T20:02:18+5:302021-04-30T20:02:18+5:30

Taapsee over the death of 'shooter Daadi' Chandro Tomar, Bhoomi expresses grief | ‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर के निधन पर तापसी, भूमि ने जताया दुख

‘शूटर दादी’ चंद्रो तोमर के निधन पर तापसी, भूमि ने जताया दुख

मुंबई, 30 अप्रैल चंद्रो तोमर पर आधारित फिल्म “सांड की आंख” में उनका किरदार निभाने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने कहा कि 89 वर्षीय शार्पशूटर के निधन की खबर से वह बेहद दुखी हैं।

“शूटर दादी” के उपनाम से चर्चित, चंद्रो का कोविड-19 के कारण शुक्रवार को निधन हो गया।

पेडनेकर ने ट्विटर पर लिखा, “चंद्रो दादी के निधन की खबर से दुखी हूं। ऐसा लग रहा है, जैसे मेरा एक हिस्सा चला गया।”

उन्होंने कहा कि तोमर ने अपने खुद के नियम बनाए और कई लड़कियों के लिये सपना पूरा करने का रास्ता खोल गईं।

उन्होंने कहा, “उनकी विरासत, उन लड़कियों में जीवित रहेगी। परिवार के प्रति संवेदनाएं। मैं खुशनसीब हूं कि मुझे उन्हें जानने का और उनका किरदार निभाने का मौका मिला।”

फिल्म “सांड की आंख” में चंद्रो की देवरानी प्रकाशी तोमर का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया।

पन्नू ने तोमर के साथ अपनी एक तस्वीर लगाते हुए कहा, “आप हमेशा प्रेरणा रहेंगी…आप उन सभी लड़कियों में हमेशा जिंदा रहेंगी, जिन्हें आपने जीने की उम्मीद दी। मेरी सबसे क्यूट रॉकस्टार…।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Taapsee over the death of 'shooter Daadi' Chandro Tomar, Bhoomi expresses grief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे