लाइव न्यूज़ :

स्वीडन के शाही जोड़े ने हरिद्वार में सीवेज प्लांट का किया लोकार्पण

By भाषा | Updated: December 6, 2019 13:16 IST

शेखावत ने कहा कि गंगा नदी के संरक्षण के साथ ही उसे स्वच्छ एवं अविरल बनाये रखने के लिए केंद्र ने नमामि गंगे परियोजना शुरू किया है और इस अभियान के अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे उत्तराखण्ड में सीवेज ट्रीटमेंट प्लान के 34 परियोजनायें शुरू किए गए हैं जिनमें से 23 पूरा हो चुका है। भारत एवं भारत के लोगों में बहुत सी संभावनाएं हैं।

 स्वीडन के राजा कार्ल-16 गुस्ताफ और रानी सिल्विया ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत तथा पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के साथ संयुक्त रूप से आज यहां नमामि गंगे के अंतर्गत 41.40 करोड़ रूपए की लागत से हाईब्रिड एन्यूटी फाईनेंस मॉडल पर आधारित 14 एमएलडी क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया ।

उत्तराखंड के दो दिवसीय भ्रमण पर आये किंग कार्ल 16 गुस्ताफ ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत प्रसन्नता हो रही है और भारत एवं भारत के लोगों में बहुत सी संभावनाएं हैं। गंगा नदी के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिये किये जा रहे प्रयासों को सराहनीय बताते हुए किंग गुस्ताफ ने नमामि गंगे परियोजना की सफलता की कामना की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत में प्रकृति और वन्यजीवन के संरक्षण के लिए किये जा रहे प्रयासों से प्रकृति के संरक्षण में सहायता मिलेगी।

मुख्यमंत्री रावत ने स्वीडन के किंग गुस्ताफ का उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत करते हुए कहा कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गंगा की निर्मलता एवं अविरलता के क्षेत्र में ठोस पहल हुई है । उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जलीय जीवों के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं। रावत ने कहा कि खेतों में प्रयोग किए जाने वाले रसायन गंगा के प्रदूषण के लिये जिम्मेदार बड़े कारकों में से एक है जिसे रोकने की जरूरत है। इस संबंध में उन्होंने गंगा की निर्मलता के लिए कृषि में इस्तेमाल होने वाले रसायनों का प्रयोग न्यूनतम किये जाने तथा औद्योगिक कचरे के उपचार की आवश्यकता जतायी ।

मुख्यमंत्री ने अपने आस-पास के नदी-नालों को स्वच्छ रखने में आमजन से भी सहयोग की अपील की और कहा कि हमें सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करके अपने प्रदेश के साथ ही देश को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग देना चाहिए। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भी किंग कार्ल और रानी सिल्विया का स्वागत किया तथा कहा कि उत्तराखंड विश्व प्रसिद्ध गंगा नदी का उद्गम स्थल भी है।

उन्होंने कहा कि गंगा नदी भारत के 32 प्रतिशत भूभाग को सिंचित करती है और भारत की लगभग 42 प्रतिशत जनसंख्या को आजीविका का साधन उपलब्ध कराती है। शेखावत ने कहा कि गंगा नदी के संरक्षण के साथ ही उसे स्वच्छ एवं अविरल बनाये रखने के लिए केंद्र ने नमामि गंगे परियोजना शुरू किया है और इस अभियान के अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में सीवेज ट्रीटमेंट प्लान के 34 परियोजनायें शुरू किए गए हैं जिनमें से 23 पूरा हो चुका है। 

Open in App

संबंधित खबरें

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?