AMU में स्वरा भास्कर के दावत-ए-वलीमा की हो रही है तैयारी, छात्र के एक वर्ग ने जताया विरोध, कहा- अगर शाहीन बाग और टुकड़े-टुकडे गैंग..

By रुस्तम राणा | Published: February 19, 2023 05:28 PM2023-02-19T17:28:27+5:302023-02-19T17:32:21+5:30

छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा, "अगर शाहीन बाग और टुकड़े टुकड़े गिरोह के लोग परिसर के अंदर आते हैं, तो भारत विरोधी नारे लगाए जा सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और ऐसे किसी भी कार्यक्रम को रद्द करना चाहिए। 

Swara Bhasker's Dawat-e-Walima being planned in AMU | AMU में स्वरा भास्कर के दावत-ए-वलीमा की हो रही है तैयारी, छात्र के एक वर्ग ने जताया विरोध, कहा- अगर शाहीन बाग और टुकड़े-टुकडे गैंग..

AMU में स्वरा भास्कर के दावत-ए-वलीमा की हो रही है तैयारी, छात्र के एक वर्ग ने जताया विरोध, कहा- अगर शाहीन बाग और टुकड़े-टुकडे गैंग..

Highlightsछात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने स्वरा को एएमयू में होने वाले कार्यक्रम का किया विरोधकहा- अगर कार्यक्रम हुआ तो परिसर में भारत विरोधी नारे लग सकते हैं और इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगावहीं संघ के पूर्व अध्यक्ष फजल हसन ने कहा- ओल्ड बॉयज लॉज या कैंपस के अंदर गेस्ट हाउस में होगा स्वरा का दावत-ए-वलीमा

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के कुछ छात्रों ने बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के लिए एक शादी का रिसेप्शन आयोजित करने की योजना बनाई है, दरअसल, अभिनेत्री ने एएमयू के पूर्व छात्र फहद अहमद से शादी की है जो समाजवादी पार्टी के नेता है। 

शरिया कानून के तहत स्वरा भास्कर की शादी की 'वैधता' को लेकर उठे विवाद के बीच विश्वविद्यालय परिसर में प्रस्तावित उत्सव ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है क्योंकि छात्रों के एक अन्य वर्ग ने कहा कि वे परिसर के अंदर किसी भी तरह के उत्सव को नहीं होने देंगे। 

छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नदीम अंसारी ने कहा, "अगर शाहीन बाग और टुकड़े टुकड़े गिरोह के लोग परिसर के अंदर आते हैं, तो भारत विरोधी नारे लगाए जा सकते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए और ऐसे किसी भी कार्यक्रम को रद्द करना चाहिए। 

जबकि नदीम अंसारी ने विरोध जताते हुए कहा कि कोई भी किसी से प्यार कर सकता है, लेकिन विश्वविद्यालय परिसर के अंदर जश्न मनाने की जरूरत नहीं है। अंसारी ने कहा, "एएमयू एक शैक्षणिक संस्थान है और इस तरह का उत्सव कार्यक्रम विश्वविद्यालय परिसर को शोभा नहीं देता। अगर ऐसी कोई घटना होती है, तो हम विरोध करेंगे।"

अंसारी ने कहा "अच्छा हुआ जो कोर्ट में निकाह कर लिया। ये निकाह शरिया के तहत भी जायज नहीं है। फिर वलीमा क्या है? अलीगढ़ में बहुत से रेस्टोरेंट हैं। जाओ वहां दावत दो। शाहीन बाग और टुकड़े-टुकड़े वाले यहां आएंगे तो भारत विरोधी नारे लगेंगे और अगर ऐसा हुआ तो इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा।'

वहीं संघ के पूर्व अध्यक्ष फजल हसन ने कहा, "फहद पुराना छात्र है। हम अभी भी तारीखों पर चर्चा कर रहे हैं। आज भी हमने चर्चा की। फहाद के अमेरिका से लौटने के बाद हम कार्यक्रम करेंगे। समाज के जिम्मेदार लोगों को आमंत्रित करेंगे, मीडिया का भी स्वागत होगा।" फजल हसन ने कहा कि लगभग 50-100 लोगों को उत्सव में आमंत्रित किया जाएगा, जो या तो ओल्ड बॉयज लॉज या कैंपस के अंदर गेस्ट हाउस में होगा। उन्होंने कहा, "लोगों की अलग-अलग राय है। स्वरा और फहाद ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी की है। वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं, यह उनका निजी मामला है। "

बता दें कि फहद के साथ स्वरा भास्कर की शादी ने सोशल मीडिया पर एक बहस छेड़ दी और नवीनतम कदम अखिल भारतीय मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी बरेलवी की ओर से आया, जिन्होंने कहा कि स्वरा भास्कर पहले इस्लाम को स्वीकार किए बिना फहाद से शादी नहीं कर सकतीं।

Web Title: Swara Bhasker's Dawat-e-Walima being planned in AMU

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे