असम में संदिग्ध उल्फा (आई) चरमपंथियों ने ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों को अगवा किया

By भाषा | Updated: April 21, 2021 11:22 IST2021-04-21T11:22:22+5:302021-04-21T11:22:22+5:30

Suspected ULFA (I) extremists in Assam kidnapped three ONGC employees | असम में संदिग्ध उल्फा (आई) चरमपंथियों ने ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों को अगवा किया

असम में संदिग्ध उल्फा (आई) चरमपंथियों ने ओएनजीसी के तीन कर्मचारियों को अगवा किया

शिवसागर (असम), 21 अप्रैल ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) के तीन कर्मचारियों को असम-नगालैंड सीमा पर शिवसागर जिले में कंपनी के लकवा तेल क्षेत्र से संदिग्ध उल्फा (आई) के उग्रवादियों ने अगवा कर लिया।

सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) ने एक बयान में कहा कि शिवसागर के लकवा क्षेत्र में ओएनजीसी के रिग साइट से बुधवार को तड़के अज्ञात सशस्त्र लोगों ने तीन कर्मचारियों को अगवा कर लिया।

ओएनजीसी के एक प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि तीनों कर्मचारियों की पहचान- कनिष्ठ तकनीशियन (उत्पादन) एम एम गोगोई, रितुल सैकिया और कनिष्ठ इंजीनियरिंग सहायक अलाकेश सैकिया के तौर पर की गई है।

बयान में कहा गया, “अगवा किए गए कर्मचारियों को शरारती तत्वों द्वारा ओएनजीसी के ही एक वाहन में ले जाया गया। बाद में वह वाहन असम-नगालैंड सीमा के करीब निमोनागढ़ जंगल के पास खाली मिला।”

शिवसागर जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस अपहरण के पीछे संदिग्ध उल्फा (आई) उग्रवादी हैं और वे नगालैंड होते हुए भाग गए।

उन्होंने कहा, “ये बहुत प्रारंभिक बाते हैं। हम कुछ जांच के बाद ही इसके बारे में बात कर पाएंगे।”

अभी तक फिरौती या किसी अन्य चीज की मांग नहीं की गई है।

ओएनजीसी ने कहा कि स्थानीय पुलिस के पास पहले ही शिकायत दर्ज करा दी गई है और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं।

इसने कहा, “स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दे दी गई है और ओएनजीसी उच्च अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Suspected ULFA (I) extremists in Assam kidnapped three ONGC employees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे