जब आर्टिकल 370 के मुद्दे पर संसद में गरजीं थी सुषमा स्वराज, विपक्षी नेताओं को सिखाई धर्मनिरपेक्षता!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: August 7, 2019 07:48 IST2019-08-07T07:48:02+5:302019-08-07T07:48:02+5:30

सुषमा स्वराज एक प्रखर वक्ता और कुशल राजनेता के रूप में जानी जाती हैं। धारा 370 पर भी संसद में कई बार उनकी गर्जना सुनी गई है।

Sushma Swaraj Speech on article 370 in parliament, dream come true before death | जब आर्टिकल 370 के मुद्दे पर संसद में गरजीं थी सुषमा स्वराज, विपक्षी नेताओं को सिखाई धर्मनिरपेक्षता!

संसद में बोलतीं सुषमा स्वराज (फाइल फोटो)

Highlightsपूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया।निधन से चंद घंटे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धारा 370 की समाप्ति पर बधाई दी थी।

पूर्व विदेश मंत्री एवं भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। वह 67 वर्ष की थीं। निधन से चंद घंटे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को धारा 370 की समाप्ति पर बधाई दी थी। उन्होंने लिखा था, 'प्रधान मंत्री जी, आपका हार्दिक अभिनन्दन। मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।' गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 (1) को छोड़कर (2) और (3) खंड को हटा दिया गया है। साथ ही जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने वाला बिल भी संसद में पास हो गया।

इस मौके पर सुषमा स्वराज ने गृहमंत्री अमित शाह को भी बधाई दी थी। उन्होंने ट्वीट पर लिखा, ''गृह मंत्री श्री अमित शाह जी को उत्कृष्ट भाषण के लिए बहुत बहुत बधाई।''  एक अन्य  ट्वीट में उन्होंने धारा 370 का समर्थन करने वालों का आभार जताते हुए लिखा, ''राज्य सभा के उन सभी सांसदों का बहुत बहुत अभिनन्दन जिन्होनें आज धारा 370 को समाप्त करने वाले संकल्प को पारित करवा कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि दी और उनके एक भारत के सपने को साकार किया।''

सुषमा स्वराज एक प्रखर वक्ता और कुशल राजनेता के रूप में जानी जाती हैं। धारा 370 पर भी संसद में कई बार उनकी गर्जना सुनी गई है। सुषमा स्वराज के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके भाषण के कुछ अंश शेयर किए जा रहे हैं जो उन्होंने आर्टिकल 370 के संबंध में दिए थे। वो कहती दिख रही हैं कि हम आर्टिकल 370 हटाने की मांग करते हैं।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के सूत्रों ने बताया कि स्वराज को रात करीब साढ़े नौ बजे यहां अस्पताल लाया गया और उन्हें सीधे आपातकालीन वॉर्ड में ले जाया गया। एम्स के चिकित्सकों ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन पर मंगलवार को गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि भारतीय राजनीति के एक गौरवशाली अध्याय का अंत हो गया।

गौरतलब है कि भाजपा की वरिष्ठ नेता का 2016 में गुर्दा प्रतिरोपित किया गया था और स्वास्थ्य कारणों से उन्होंने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। उनके परिवार में पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी हैं।

Web Title: Sushma Swaraj Speech on article 370 in parliament, dream come true before death

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे