सुप्रिया सुले ने केंद्र से ओबीसी को आरक्षण देने के लिए कानून लाने को कहा

By भाषा | Updated: December 7, 2021 14:45 IST2021-12-07T14:45:34+5:302021-12-07T14:45:34+5:30

Supriya Sule asks Center to bring law to give reservation to OBCs | सुप्रिया सुले ने केंद्र से ओबीसी को आरक्षण देने के लिए कानून लाने को कहा

सुप्रिया सुले ने केंद्र से ओबीसी को आरक्षण देने के लिए कानून लाने को कहा

मुंबई, सात दिसंबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को मांग की कि केंद्र अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को राजनीतिक आरक्षण देने के लिए एक कानून लेकर आए और महाराष्ट्र में मराठा और धनगर समुदायों के लिए आरक्षण के मुद्दे का समाधान निकाले।

महाराष्ट्र से लोकसभा सदस्य सुले ने यह मांग तब की है जब एक दिन पहले उच्चतम न्यायालय ने राज्य में उन सीटों पर स्थानीय निकाय चुनावों पर अगले आदेश तक रोक लगा दी जहां ओबीसी के लिए 27 प्रतिशत तक आरक्षण है।

सुले ने ट्वीट किया, ‘‘माननीय उच्चतम न्यायालय ने ओबीसी राजनीतिक आरक्षण पर रोक लगा दी है। संसद का शीतकालीन सत्र चलने पर हम मांग करते हैं कि केंद्र सरकार एक कानून लेकर आए ताकि ओबीसी के साथ ही मराठा और धनगर समुदायों के लिए लंबित राजनीतिक आरक्षण के मुद्दे का समाधान निकाला जा सकें। इस फैसले का भारत में समाज के एक बड़े वर्ग पर असर पड़ेगा।’’

उन्होंने लाखों लोगों की बेहतरी के लिए केंद्र से इस मामले पर गौर करने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supriya Sule asks Center to bring law to give reservation to OBCs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे