लखीमपुर मामले पर उच्चतम न्यायालय का रुख योगी सरकार के लिए शर्मनाक : आप

By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:00 IST2021-10-07T22:00:51+5:302021-10-07T22:00:51+5:30

Supreme Court's stand on Lakhimpur case shameful for Yogi government: AAP | लखीमपुर मामले पर उच्चतम न्यायालय का रुख योगी सरकार के लिए शर्मनाक : आप

लखीमपुर मामले पर उच्चतम न्यायालय का रुख योगी सरकार के लिए शर्मनाक : आप

लखनऊ, सात अक्टूबर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सदस्य और पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रभारी संजय सिंह ने लखीमपुर खीरी कांड पर उच्चतम न्यायालय के कड़े रुख को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के लिए "शर्मनाक" करार दिया है।

सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की गाड़ी से किसानों को रौंद कर मारा गया है। पीड़ित परिवारों ने सवाल उठाया कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र का इस्तीफा और उनके हत्यारे बेटे की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई। अब उच्चतम न्यायालय को भी पूछना पड़ रहा है कि लखीमपुर खीरी कांड में अब तक गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई। यह योगी सरकार के लिए 'शर्मनाक स्थिति' है।’’

उन्होंने कहा, "किसानों की हत्या को लेकर जब पूरा देश शोक में था, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में अमृत महोत्सव मना रहे थे। वे मारे गए किसानों के परिवार से मिलने तक नहीं गए।"

सिंह ने कहा कि लखीमपुर खीरी मामले में आरोपियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई न होने से पीड़ित परिवारों के मन में असंतोष है, लेकिन योगी सरकार कह रही है कि पीड़ित परिवार संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा झूठ बोलकर सरकार अपनी पीठ खुद थपथपा रही है।

वारदात में अपने बेटे के शामिल नहीं होने के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के दावे के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा, ‘‘मंत्री ने कुछ ही दिन पहले किसानों को खुलेआम धमकी दी है। इसका बाकायदा वीडियो मौजूद है। इस आधार पर ही उनकी मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी हो जानी चाहिए।’’

गौरतलब है कि पिछले रविवार को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया क्षेत्र में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की शिरकत के विरोध के दौरान भड़की हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा मुख्य अभियुक्त हैं। उनके तथा 15-20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Supreme Court's stand on Lakhimpur case shameful for Yogi government: AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे