पेगासस जासूसी मामले में उच्चतम न्यायालय का जांच का फैसला सराहनीय : गहलोत
By भाषा | Updated: October 27, 2021 20:02 IST2021-10-27T20:02:01+5:302021-10-27T20:02:01+5:30

पेगासस जासूसी मामले में उच्चतम न्यायालय का जांच का फैसला सराहनीय : गहलोत
जयपुर, 24 अक्टूबर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि पेगासस जासूसी मामले में उच्चतम न्यायालय का जांच का फैसला स्वागतयोग्य है।
गहलोत ने ट्वीट के जरिये कहा, ‘‘ यह सिर्फ निजता के हनन का ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ का मामला है। उच्चतम न्यायालय की जांच से सच सामने आएगा एवं मोदी सरकार की अलोकतांत्रिक गतिविधियां देश के सामने उजागर होंगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय में केन्द्र सरकार इस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल को लेकर स्पष्ट जवाब तक नहीं दे सकी जिसके कारण न्यायालय को सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में साइबर विशेषज्ञ समिति बनानी पड़ी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।