अयोध्या मामले की सुनवाई आज भी करेगा सुप्रीम कोर्ट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 9, 2019 05:57 IST2019-08-09T05:57:13+5:302019-08-09T05:57:13+5:30

 प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या भूमि विवाद में तीसरे दिन की सुनवाई समाप्त होने पर दोनों पक्षों के वकीलों को सूचित किया कि वह शुक्रवार को भी सुनवाई करेगी।

Supreme Court will hear Ayodhya case even today | अयोध्या मामले की सुनवाई आज भी करेगा सुप्रीम कोर्ट

अयोध्या मामले की सुनवाई आज भी करेगा सुप्रीम कोर्ट

Highlightsअयोध्या मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी रंजन गोगोई की अध्यक्षता की अध्यक्षता में सुनवाई की जाएगी

नियमित मामलों की सुनवाई के लिए बनी परंपरा से हटते हुए उच्चतम न्यायालय कल, शुक्रवार को भी राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद की सुनवाई करेगा।सामान्यता, शीर्ष अदालत सोमवार और शुक्रवार को नए मामलों पर विचार करती है।

 प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने अयोध्या भूमि विवाद में तीसरे दिन की सुनवाई समाप्त होने पर दोनों पक्षों के वकीलों को सूचित किया कि वह शुक्रवार को भी सुनवाई करेगी।

 शीर्ष अदालत की प्रक्रिया के मानदंडों के अनुसार सोमवार और शुक्रवार को रजिस्ट्री नए मामले, लंबित मामलों में आवेदन और नोटिस जारी होने के बाद की याचिकाओं को विभिन्न पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करती है। संविधान पीठ के समक्ष रोजाना सुनवाई के मामले सिर्फ तीन दिन मंगलवार से गुरुवार को सूचीबद्ध होते हैं।

बता दें, बुधवार को उच्चतम न्यायालय  में दलील दी गयी कि करोड़ों श्रद्धालुओं की ‘अटूट आस्था' ही यह साबित करने के लिये पर्याप्त है कि अयोध्या में समूचा विवादित स्थल ही भगवान राम का जन्म स्थान है। अब आज मामले की सुनवाई होनी है।

Web Title: Supreme Court will hear Ayodhya case even today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे