1984 सिख दंगा केस: सज्जन कुमार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

By स्वाति सिंह | Published: January 14, 2019 09:16 AM2019-01-14T09:16:31+5:302019-01-14T09:18:40+5:30

उल्लेखनीय है कि कुमार को दिल्ली कैंटोनमेंट के राज नगर इलाके में एक-दो नवंबर 1984 को पांच सिखों की हत्या और एक गुरूद्वारा में आग लगाए जाने के मामले में दोषी करार दिया गया है।

Supreme Court to hear Sajjan Kumar's appeal today | 1984 सिख दंगा केस: सज्जन कुमार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

1984 सिख दंगा केस: सज्जन कुमार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की अपील पर सोमवार (14 जनवरी) को सुनवाई करेगा। 

दिल्ली उच्च न्यायालय ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में सज्जन कुमार को दोषी ठहराते हुए उन्हें उम्रकैद की सजा सुनायी है। सज्जन कुमार ने उच्च न्यायालय के इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।

उच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में 73 वर्षीय कुमार ने 31 दिसंबर को सुनवाई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। मामले में अपनी दोषसिद्धि के बाद कुमार ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।

उल्लेखनीय है कि कुमार को दिल्ली कैंटोनमेंट के राज नगर इलाके में एक-दो नवंबर 1984 को पांच सिखों की हत्या और एक गुरूद्वारा में आग लगाए जाने के मामले में दोषी करार दिया गया है। 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगे हुए थे।

Web Title: Supreme Court to hear Sajjan Kumar's appeal today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे