लाइव न्यूज़ :

सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ससुराल में पत्नी को पहुंचाई गई हर चोट के लिए पति जिम्मेदार

By विनीत कुमार | Updated: March 9, 2021 14:42 IST

सुप्रीम कोर्ट ने दहेज और उत्पीड़न से जुड़े एक मामले में सुनवाई करते हुए बड़ी टिप्पणी की। पति अग्रिम जमानत की मांग कर रहा था, जिस पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ससुराल में पत्नी को पहुंची हर चोट के लिए पति जिम्मेदार है।

Open in App
ठळक मुद्देससुराल वालों के खिलाफ पत्नी ने कराई है शिकायत दर्ज, पति सुप्रीम कोर्ट से मांग रहा था अग्रिम जमानतअग्रिम जमानत की याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पत्नी को ससुराल में पहुंची चोट के लिए पति जिम्मेदारइससे पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट भी शख्स की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुका है

सुप्रीम कोर्ट ने एक शख्स की अग्रिम जमानत की याचिका खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि ससुराल में पत्नी को लगी चोट के लिए पति जिम्मेदार है, भले ही ऐसा किसी रिश्तेदार ने किया हो। इस मामले में इस शख्स की ये तीसरी शादी है वहीं, महिला की ये दूसरी शादी थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दोनों की शादी के एक साल बाद 2018 में इनका एक बच्चा हुआ। पिछले साल जून में महिला ने लुधियान पुलिस में पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने अपने पति, ससुर और सास पर दहेज के लिए और दबाव बनाने सहित मारपीट का आरोप लगाया था।

इस मामले में जब पति के वकील कुशाग्र महाजन ने अग्रिम जमानत की मांग की तो चीफ जस्टिस एस.ए बोबडे की अगुवाई वाली बेंच ने अहम टिप्पणी की। कोर्ट ने कहा, 'तुम किस तरह के आदमी हो। वे आरोप लगा रही हैं कि तुम उसे गला घोंट कर मारना चाहते थे। उनका आरोप है कि तुमने जबरन गर्भपात कराया। तुम कैसे आदमी हो जिसने अपनी पत्नी को मारने के लिए क्रिकेट के बैट का इस्तेमाल किया।'

इस पर महाजन ने जब कहा कि ऐसे आरोप महिला ने पति के पिता पर लगाए हैं तो बेंच ने कहा, 'ये फर्क नहीं पड़ता कि ये तुम थे या पिता जो कथित तौर पर बैट से उसे मारते थे। ससुराल में जब किसी महिला को चोट लग रही है तो इसकी जिम्मेदारी पति पर आती है।' इसके साथ ही बेंच ने शख्स की अग्रिम जमानत की याचिका भी खारिज कर दी।

इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने भी पति को अग्रिम जमानत देने से इनकार किया था। महिला के आरोपों का जिक्र करते हुए कोर्ट ने इसे खारिज किया था। कोर्ट ने कहा था, '12 जून, 2020 को रात करीब 9 बजे याचिकाकर्ता (पति) और उसके पिता ने शिकायतकर्ता की क्रिकेट बैट से निर्ममता से पिटाई की। इसमें याचिकाकर्ता की मां भी शामिल हुई। याचिकाकर्ता ने दम घोंट कर मारने की कोशिश की।'

महिला की शिकायत के अनुसार पति और ससुर ने महिला के मुंह पर तकिया रखकर उसे मारने की कोशिश की थी। निर्ममता से पिटाई के बाद महिला को सड़क पर फेंक दिया गया। इसके बाद महिला के पिता और भाई वहां पहुंचे और शिकायत दर्ज कराते हुए मेडिकल जांच भी कराया।

महिला ने ये भी आरोप लगाया कि पूर्व में दो बार इन यातनाओं के कारण उसका गर्भपात हो चुका है। हाई कोर्ट ने मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद कहा था कि महिला पर चोट के करीब दस निशान थे। इसमें करीब 5 निशान उसके चेहरे पर थे। इन सभी बातों का जिक्र करते हुए हाई कोर्ट ने पति को अग्रिम जमानत देने से इनकार किया था।

टॅग्स :सुप्रीम कोर्ट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशहरी महानगरों में लोगों की अपनी जीवनशैली, गरीबों का क्या होगा?, सीजेआई सूर्यकांत बोले- वायु प्रदूषण पर गरीब मजदूर सबसे ज्यादा पीड़ित

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारत अधिक खबरें

भारतYear Ender 2025: चक्रवात, भूकंप से लेकर भूस्खलन तक..., विश्व भर में आपदाओं ने इस साल मचाया कहर

भारतAadhaar card update: आधार कार्ड से ऑनलाइन फ्रॉड से खुद को रखना है सेफ, तो अभी करें ये काम

भारतदिल्ली में 17 दिसंबर को ‘लोकमत पार्लियामेंटरी अवॉर्ड’ का भव्य समारोह

भारतछत्तीसगढ़ को शांति, विश्वास और उज्ज्वल भविष्य का प्रदेश बनाना राज्य सरकार का अटल संकल्प: 34 माओवादी कैडरों के आत्मसमर्पण पर बोले सीएम साय

भारतकौन हैं ऋतुराज सिन्हा?, नितिन नबीन की जगह दी जाएगी बड़ी जिम्मेदारी