उत्पीड़न मामले में फंसे युवा कांग्रेस प्रमुख बीवी श्रीनिवास को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

By अंजली चौहान | Published: May 17, 2023 12:41 PM2023-05-17T12:41:27+5:302023-05-17T14:18:07+5:30

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है। उन पर असम में अब निष्कासित महिला पार्टी सदस्य के अपमान का मामला चल रहा है।

Supreme Court grants anticipatory bail to National president of Indian Youth Congress Srinivas BV caught in sexual harassment case | उत्पीड़न मामले में फंसे युवा कांग्रेस प्रमुख बीवी श्रीनिवास को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

फाइल फोटो

Highlightsयुवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास को सुप्रीम कोर्ट ने अग्रिम जमानत दे दी है। श्रीनिवास पर निष्कासित महिला पार्टी सदस्य के अपमान का आरोप है सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवास को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया है

नई दिल्ली: उत्पीड़न मामले में फंसे भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत की खबर है। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए बीवी श्रीनिवास को अग्रिम जमानत दे दी है। 

सुप्रीम कोर्ट ने श्रीनिवास को जांच अधिकारी के सामने पेश होने और जांच में सहयोग करने को कहा। दरअसल, श्रीनिवास पर उनकी ही पार्टी की जो अब निष्कासित महिला पार्टी सदस्य द्वारा आरोप लगाया गया है।

महिला ने मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था। 

इस मामले में श्रीनिवास ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने के गुवाहाटी उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती दी थी। इस पर अदालत ने सुनवाई करते हुए उन्हें अग्रिम जमानत दे दी है। 

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी आर गवई और संजय करोल की पीठ ने असम सरकार और अन्य को नोटिस जारी कर इस मामले में 10 जुलाई तक जवाब मांगा है। 

कोर्ट में सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने में एक महीने की देरी को ध्यान में रखते हुए याचिकाकर्ता अंतरिम सुरक्षा का हकदार है।

कोर्ट ने कहा कि हमने 164 के बयान का अवलोकन किया है जिसे अभियोजन पक्ष ने बड़ी शालीनता से हमारे सामने रखा है। हम इस समय राज्य के खिलाफ कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं।

बता दें कि युवा कांग्रेस की निष्कासित प्रमुख अंगकिता दत्ता द्वारा 18 अप्रैल को कई ट्वीट्स के जरिए श्रीनिवास पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगया गया था। 

Web Title: Supreme Court grants anticipatory bail to National president of Indian Youth Congress Srinivas BV caught in sexual harassment case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे