शादी के निमंत्रण पत्र पर पीएम मोदी की फोटो के साथ लिखवाया ‘हम CAA व NRC का समर्थन करते हैं’
By भाषा | Updated: January 20, 2020 18:25 IST2020-01-20T18:23:13+5:302020-01-20T18:25:31+5:30
सीकर के अमित खंडेलवाल की शादी नौ फरवरी को होनी है। उसकी शादी के निमंत्रण पत्र के लिफाफे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ ‘हम सीएए व एनआरसी का समर्थन करते हैं’ नारा छपवाया गया है, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी छपवाया गया है।

सीएए और एनआरसी के बारे में हमारे नागरिकों के बीच बहुत भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है।
राजस्थान के सीकर जिले में एक परिवार ने शादी के निमंत्रण कार्ड पर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के समर्थन में नारे छपवाए हैं।
सीकर के अमित खंडेलवाल की शादी नौ फरवरी को होनी है। उसकी शादी के निमंत्रण पत्र के लिफाफे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ ‘हम सीएए व एनआरसी का समर्थन करते हैं’ नारा छपवाया गया है, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी छपवाया गया है।
अमित ने बताया कि यह मोदी सरकार के सही निर्णयों के बारे में लोगों को जागरूक करने की एक पहल है। खंडेलवाल ने मोदी सरकार के फैसलों को सही बताते हुए कहा कि लोगों को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए।
सीएए और एनआरसी के बारे में हमारे नागरिकों के बीच बहुत भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है और मोदी सरकार को अपना समर्थन देने के लिए इसे मैंने अपनी शादी के कार्ड पर छपाने का फैसला किया है। अमित ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय में भी आमंत्रण भेजा है।