सनी देओल को बीजेपी ने गुरदासपुर से दिया टिकट, किरण खेर चंडीगढ़ से लड़ेंगी चुनाव
By पल्लवी कुमारी | Published: April 23, 2019 08:21 PM2019-04-23T20:21:54+5:302019-04-23T20:21:54+5:30
सनी देओल 23 अप्रैल को ही बीजेपी में शामिल हुए थे। सनी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें बहुत दिनों से आ रही थीं। सनी देओल ने तीन दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी।

सनी देओल को बीजेपी ने गुरदासपुर से दिया टिकट, किरण खेर चंडीगढ़ से लड़ेंगी चुनाव
भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) ने चंडीगढ़ और पंजाब की लोकसभा सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। अभिनेता सनी देओल को भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) ने पंजाब की लोकसभा सीट गुरदासपुर से उम्मीदवार बनाया है। चंडीगढ़ से अभिनेत्री किरण खेर को बीजीपे ने टिकट दिया है। पंजाब के लोकसभा सीट होशियारपुर से सोम प्रकाश को प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए ये 26वां लिस्ट जारी की है।
सनी देओल 23 अप्रैल को ही बीजेपी में शामिल हुए थे। सनी के बीजेपी में शामिल होने की खबरें बहुत दिनों से आ रही थीं। सनी देओल ने तीन दिन पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी।
26th list of BJP candidates for ensuing General Elections to the Parliamentary Constituency of Chandigarh and Punjab finalised by BJP CEC. pic.twitter.com/1LOv9Y2eVG
— BJP (@BJP4India) April 23, 2019
सनी देओल ने पीयूष गोयल और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए हैं।
Pictures of noted film actor Shri @iamsunnydeol joining BJP in the presence of senior party leaders in New Delhi. #AayegaToModiHipic.twitter.com/LQCJzMj9JG
— BJP (@BJP4India) April 23, 2019
सनी देओल ने बीजेपी में शामिल होते ही क्या कहा?
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने सनी के बीजेपी में शामिल होने पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि सनी लोगों की नब्ज समझते हैं। सनी देओल ने कहा कि इस तरह से मुझ में एक हिम्मत मिली है। जिस तरह से इस परिवार के साथ मेरे पापा जुड़े अब मैं मोदी जी के साथ जुड़ा हूं। जिस तरह से उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया है मैं भी उस में योगदान करने आया हूं। मैं अभी कुछ कहूंगा नहीं करके दिखाऊं जो भी मैं कर सकता हूं।
गुरदासपुर लोकसभा सीट का इतिहास
गुरदासपुर की सीट विनोद खन्ना के निधन के बाद खाली हुई है। 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना का निधन हो गया था। उनकी पत्नी कविता का नाम भी इस सीट से चर्चा में है। विनोद खन्ना 1997 में बीजेपी में शामिल हुए। 1998 में गुरदासपुर से पहली बार चुनाव लड़ा और जीते भी। 1999 और 2004 के चुनावों में विनोद खन्ना को जीत हासिल हुई। 2009 में भले उन्हें ये सीट गंवानी पड़ी हो लेकिन 2014 की मोदी लहर में एक बार फिर विनोद खन्ना गुरदासपुर से सांसद बने।