Sukma Naxal: 9 नक्सली, 43 लाख रुपये का इनाम, 103 जवान की हत्या?, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25000-25000 रुपये
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 11, 2025 06:26 PM2025-01-11T18:26:21+5:302025-01-11T18:27:18+5:30
Sukma Naxal: सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण के मुताबिक, दो महिलाओं समेत नौ नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
![Sukma Naxal 9 Naxalites reward Rs 43 lakh 103 soldiers killed Rs 25000-25000 surrendered Naxalites | Sukma Naxal: 9 नक्सली, 43 लाख रुपये का इनाम, 103 जवान की हत्या?, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25000-25000 रुपये Sukma Naxal 9 Naxalites reward Rs 43 lakh 103 soldiers killed Rs 25000-25000 surrendered Naxalites | Sukma Naxal: 9 नक्सली, 43 लाख रुपये का इनाम, 103 जवान की हत्या?, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25000-25000 रुपये](https://d3pc1xvrcw35tl.cloudfront.net/sm/images/420x315/naxal_20190699540.jpg)
सांकेतिक फोटो
Sukma Naxal: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षा बलों पर हमलों में कथित रूप से शामिल नौ कुख्यात नक्सलियों ने शनिवार को आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने इन नक्सलियों पर कुल 43 लाख रुपये का इनाम था। इन पर 103 जवान की हत्या का आरोप हैं। सुकमा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) किरण चव्हाण के मुताबिक, दो महिलाओं समेत नौ नक्सलियों ने पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली 'खोखली' और 'अमानवीय' माओवादी विचारधारा तथा प्रतिबंधित संगठन के भीतर जारी अंदरूनी कलह से निराश हैं। चव्हाण के अनुसार, नक्सलियों की प्लाटून संख्या 24 के कमांडर रनसाई उर्फ ओयम बुस्का (34) और पीएलजीए बटालियन संख्या 1 की कंपनी विंग के सदस्य प्रदीप उर्फ रव्वा राकेश (20) पर आठ-आठ लाख रुपये का इनाम था।
उन्होंने बताया कि चार अन्य नक्सलियों पर पांच-पांच लाख रुपये, एक महिला नक्सली पर तीन लाख रुपये और दो अन्य नक्सलियों पर दो-दो लाख रुपये का इनाम था। चव्हाण ने कहा कि रनसाई कथित रूप से कई हमलों में शामिल था। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले अन्य नक्सली भी सुरक्षा बलों पर हुए कई हमलों में शामिल थे।
चव्हाण के मुताबिक, कोंटा पुलिस थाना, जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), खुफिया शाखा टीम और द्वितीय एवं 223वीं बटालियन के जवानों ने नक्सलियों का आत्मसमर्पण कराने में अहम भूमिका निभाई। अधिकारी ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को 25-25 हजार रुपये दिए गए हैं और सरकार की नीति के अनुसार उनका पुनर्वास किया जाएगा।