शशि थरूर को सुब्रमण्यम स्वामी का जवाब- 'सूट-बूट पहनकर तुम वेटर लगते हो'

By खबरीलाल जनार्दन | Published: August 7, 2018 01:15 PM2018-08-07T13:15:39+5:302018-08-07T13:16:00+5:30

शशि थरूर ने पीएम मोदी के मुसलमान टोपी ना पहनने पर सवाल उठाया था।

Subramanian Swamy reacts on Shashi Tharoor remark why does PM refuse to wear a Muslim skull cap? | शशि थरूर को सुब्रमण्यम स्वामी का जवाब- 'सूट-बूट पहनकर तुम वेटर लगते हो'

शशि थरूर को सुब्रमण्यम स्वामी का जवाब- 'सूट-बूट पहनकर तुम वेटर लगते हो'

नई दिल्ली, 7 अगस्तः तिरूवनंतपुरम से सांसद व कांग्रेस नेता शशि थरूर ने यह कहकर नये विवाद को जन्म दे दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपनी यात्राओं के दौरान ‘‘अजीब सी’’ नगा और दूसरी टोपियां पहनते हैं लेकिन मुसलमानों की टोपी पहनने से मना कर देते हैं। इसके बाद एक-एक कर बीजेपी नेता उन्हें निशाने पर ले रहे हैं। भाजपा ने उनकी टिप्पणी को पूर्वोत्तर के लोगों का अपमान बताया। केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने मांग की कि कांग्रेस थरूर की टिप्पणी के लिए माफी मांगे। लेकिन अब मोर्चा बीजेपी के फायरब्रांड नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने संभाल लिया है। उनका कहना है कि अगर शशि थरूर को पीएम मोदी का पहनावा अजीब लगता है तो शशि के कपड़े भी उन्हें अजीब लगते हैं।

स्वमी ने कहा, सूट-बूट पहनकर तुम वेटर जैसे लगते हो। स्वामी ने शशि थरूर के पहनावे पर टिप्पणी करते हुए कहा, तुम्हारा सूट-बूट अजीब नहीं लगता हमारे लिए? सूट-बूट पहनकर तुम वेटर जैसे लगते हो।


इससे पहले थरूर ने कहा, ‘‘मैं आपसे पूछता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री देश विदेश में जहां कहीं भी जाते हैं, हर तरह की अजीबो गरीब टोपियां क्यों पहनते हैं? वह मुसलमानों की टोपी पहनने क्यों हमेशा मना कर देते हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘आप उन्हें पंख लगी नगा टोपियां पहने देखते हैं। आप उन्हें अलग तरह की पोशाकों में देखते हैं जो कि एक प्रधानमंत्री के लिहाज से ठीक है। इंदिरा गांधी भी तस्वीरों में विभिन्न प्रकार की पोशाकों में दिखती थीं। लेकिन मोदी अब भी हमेशा एक खास टोपी को पहनने से क्यों मना कर देते हैं?’’

टोपी को लेकर थरूर की टिप्पणी के बाद, नगालैंड के मुख्यमंत्री ने किया पलटवार

नगालैंड की पारंपरिक टोपी को ‘विचित्र’ बताने वाली कांग्रेस नेता शशि थरूर की टिप्पणी पर मुख्यमंत्री नेफियू रियो ने गंभीर आपत्ति जतायी है। थरूर का नाम लिये बगैर मुख्यमंत्री ने बयान के लिए माफी मांगने और उसे वापस लेने की मांग की।

रियो ने ट्वीट किया, ‘‘नगाओं का समृद्ध विरासत और जीवंत संस्कृति है। हमें अपने इतिहास और परंपराओं पर गर्व है। नगा टोपी के बारे में सभी जानते हैं। यह विचित्र नहीं है। परस्पर सम्मान भारत को महान देश बनाता है। भावनाओं को आहत करने वाले बयान के लिए वह माफी मांगे और इसे वापस ले।’’ रियो नगालैंड में पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस के प्रमुख हैं। इस गठबंधन में भाजपा भी शामिल है।

Web Title: Subramanian Swamy reacts on Shashi Tharoor remark why does PM refuse to wear a Muslim skull cap?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे