सिंघू बॉर्डर पर किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए छात्र पोस्टर लेकर पहुंचे

By भाषा | Published: December 1, 2020 10:41 PM2020-12-01T22:41:10+5:302020-12-01T22:41:10+5:30

Students reached posters to show solidarity with farmers on Singhu border | सिंघू बॉर्डर पर किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए छात्र पोस्टर लेकर पहुंचे

सिंघू बॉर्डर पर किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए छात्र पोस्टर लेकर पहुंचे

नयी दिल्ली, एक दिसंबर दिल्ली के छात्रों ने मंगलवार को सिंघू बॉर्डर पर पोस्टर और तस्वीरें लेकर देशभर में किसानों की बदहाली को रेखांकित किया और कई मुद्दों पर जागरूकता अभियान चलाया ।

दिल्ली विश्वविद्यालय में विधि संकाय के छात्र रवींद्र सिंह (22) ने कहा कि कई मुद्दे देश की उन्नति में अड़चन की तरह हैं और छात्र इस बारे में जागरूकता बढ़ाना चाहते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘किसानों, महिलाओं, छात्रों, श्रमिकों के संबंध में कई मुद्दे हैं। हमें इन सबका समाधान करने की जरूरत है। हम हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू और पंजाबी जैसे कई भाषाओं में पोस्टर बना रहे हैं ताकि लोग आसानी से पढ़ सकें और समझें कि हम किस बारे में बात कर रहे हैं ।’’

इससे पहले, राष्ट्रीय राजधानी में विभिन्न विश्वविद्यालयों के छात्र सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ शमिल हुए ।

दिल्ली विश्वविद्यालय में पंजाबी विभाग की एक छात्रा राजवीर कौर ने कहा कि किसानों के समर्थन में लोगों को पोस्टर बनाने के लिए कागज और पेंट भी दिए गए। उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों के अलावा कई अन्य लोगों ने भी पोस्टर बनाने में अपनी दिलचस्पी जाहिर की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Students reached posters to show solidarity with farmers on Singhu border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे