पराली जलाने की समस्या : दिल्ली सरकार पूसा के जैव अपघटक घोल का ऑडिट कराना चाहती है

By भाषा | Published: July 9, 2021 02:46 PM2021-07-09T14:46:28+5:302021-07-09T14:46:28+5:30

Stubble burning problem: Delhi government wants to audit Pusa's biodegradable solution | पराली जलाने की समस्या : दिल्ली सरकार पूसा के जैव अपघटक घोल का ऑडिट कराना चाहती है

पराली जलाने की समस्या : दिल्ली सरकार पूसा के जैव अपघटक घोल का ऑडिट कराना चाहती है

(गौरव सैनी)

नयी दिल्ली, नौ जुलाई फसल कटाई के मौसम से पहले दिल्ली सरकार ने केंद्रीय जल मंत्रालय की एक कंसल्टेंसी फर्म को पत्र लिखकर पूसा जैव अपघटक का ऑडिट करने को कहा है। इसे पिछले साल अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने पराली जलाने की समस्या का एक नया किफायती, प्रभावी समाधान बताया था।

दिल्ली पर्यावरण विभाग के अधिकारियों ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह निर्णय पंजाब में किसानों की कुछ ‘‘नकारात्मक’’ टिप्पणियों और तकनीक के उपयोग के बाद हरियाणा से ‘‘सकारात्मक’’ प्रतिक्रिया के बीच किया गया है। इस तकनीक के तहत पराली को नष्ट करने के लिए जैविक खाद छिड़काव का उपयोग किया जाता है। पूर्व केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने पिछले साल कहा था कि पूसा जैव अपघटक को पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आजमाया जाएगा और अगर यह तकनीक सफल रहती है तो इसे और क्षेत्रों में विस्तारित किया जाएगा।

कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक एपी सैनी ने बताया, ‘‘हमने डब्ल्यूएपीसीओएस को दिल्ली में पूसा जैव अपघटक का ऑडिट करने के लिए लिखा है। वे पिछले साल अपने खेतों में घोल का छिड़काव करने वाले किसानों से प्रतिक्रिया लेंगे।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम पिछले साल इसके प्रभाव को लेकर किए सर्वेक्षण के परिणाम पहले ही जारी कर चुके हैं। अब, हम पूसा जैव अपघटक को किसी तीसरे पक्ष (डब्ल्यूएपीसीओएस) द्वारा अनुमोदित कराना चाहते हैं। ऑडिट अगले सप्ताह शुरू होने की संभावना है।’’

डब्ल्यूएपीसीओएस के केपीएस मलिक ने पुष्टि की कि दिल्ली सरकार ने उनसे ऑडिट करने के लिए संपर्क किया है, लेकिन कहा कि उन्हें ‘‘अब तक औपचारिक रूप से अनुमति मिलना बाकी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम जल्द ही दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और उनसे क्षेत्रवार लाभार्थियों की सूची उपलब्ध कराने को कहेंगे।’’

अधिकारियों ने कहा कि फर्म यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि क्या पूसा जैव अपघटक के इस्तेमाल से उन्हें अगली फसल के लिए अपना खेत तैयार करने को लेकर पर्याप्त समय मिला है।

पिछले साल नवंबर में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, पूसा द्वारा तैयार किए गए घोल से दिल्ली के 24 गांवों में 70 से 95 प्रतिशत फसल अवशेष सड़ गए। पिछले साल 13 अक्टूबर से गैर-बासमती चावल के 2,000 एकड़ खेतों में घोल का मुफ्त छिड़काव किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stubble burning problem: Delhi government wants to audit Pusa's biodegradable solution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे