किसान आंदोलन के समर्थन में युवा चेतना मंच का धरना

By भाषा | Updated: January 29, 2021 16:22 IST2021-01-29T16:22:44+5:302021-01-29T16:22:44+5:30

Strike of youth consciousness platform in support of farmers' movement | किसान आंदोलन के समर्थन में युवा चेतना मंच का धरना

किसान आंदोलन के समर्थन में युवा चेतना मंच का धरना

बलिया (उप्र), 29 जनवरी भारतीय किसान यूनियन के आंदोलन को अपना समर्थन देते हुए युवा चेतना मंच के राष्‍ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह शुक्रवार को धरने पर बैठ गये।

सिंह मंच के कार्यकर्ताओं के साथ जिला मुख्यालय के चौक स्थित शहीद पार्क में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास धरना पर बैठ गए हैं।

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि नई दिल्ली में किसानों पर सरकार अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लाल किले पर जो हुआ, वह निंदनीय है।

उन्होंने आरोप लगाया कि गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर हुई घटना के पीछे भाजपा और संघ का हाथ है।

सिंह ने कहा कि पूरा देश किसान नेता राकेश टिकैत के साथ खड़ा है और अगर टिकैत को कुछ हुआ तो इसका ख़ामियाज़ा भाजपा सरकार को भुगतना पड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Strike of youth consciousness platform in support of farmers' movement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे