रेहड़ी वाले का हमला : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया

By भाषा | Published: September 3, 2021 06:49 PM2021-09-03T18:49:46+5:302021-09-03T18:49:46+5:30

Street vendor attack: Maharashtra CM assures strict action against accused | रेहड़ी वाले का हमला : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया

रेहड़ी वाले का हमला : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को ठाणे नगर निगम (टीएमसी) की उस वरिष्ठ अधिकारी से बात की जो एक रेहड़ी वाले के हमले में घायल हो गई थीं और आश्वासन दिया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सहायक निगम आयुक्त कल्पिता पिम्पले से टेलीफोन पर बात की जिन पर रेहड़ी वाले ने इस हफ्ते अतिक्रमण रोधी अभियान के दौरान चाकू से हमला कर दिया था जिसमें उनकी तीन अंगुलियां कट गईं और उनके सिर में चोट आयी थी। ठाणे के महापौर नरेश म्हास्के और नगर निगम के आयुक्त विपिन शर्मा बातचीत के दौरान मौजूद थे। बातचीत में ठाकरे ने घायल अधिकारी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और आश्वासन दिया कि आरोपी को कड़ा दंड दिलाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निगम आयुक्त से रेहड़ी-पटरी वालों के खिलाफ अतिक्रमण विरोधी अभियान के बारे में पूछा और निर्देश दिया कि यह अभियान तेज किया जाए। नगर निकाय के अधिकारी पर हमले की राजनीतिक दलों एवं विभिन्न तबके ने कड़ी निंदा की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Street vendor attack: Maharashtra CM assures strict action against accused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे