राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाली जा रही वाहन रैली पर पथराव, पांच घायल

By भाषा | Updated: December 29, 2020 16:49 IST2020-12-29T16:49:31+5:302020-12-29T16:49:31+5:30

Stones at vehicle rally being taken out for construction of Ram temple, five injured | राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाली जा रही वाहन रैली पर पथराव, पांच घायल

राम मंदिर निर्माण को लेकर निकाली जा रही वाहन रैली पर पथराव, पांच घायल

इंदौर (मध्यप्रदेश), 29 दिसंबर अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण को लेकर जनजागरण के लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार को निकाली जा रही वाहन रैली पर पथराव में कम से कम पांच लोग घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर चांदनखेड़ी गांव में इस रैली पर तब पथराव किया गया, जब वाहनों का काफिला एक वर्गविशेष के मोहल्ले से गुजर रहा था।

जिलाधिकारी मनीष सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, "वाहन रैली पर पथराव में करीब पांच लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हम पथराव के कारण की जांच कर रहे हैं।"

सिंह ने बताया कि पथराव के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने कहा, "जिन लोगों ने पथराव कर सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल खराब करने की कोशिश की है, हम उनकी पहचान कर रहे हैं। उन्हें गिरफ्तार कर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत जेल भेजा जाएगा।"

अधिकारियों ने बताया कि करीब 1,400 की आबादी वाले चांदनखेड़ी गांव में वाहन रैली पर पथराव की सूचना मिलते ही वहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि गांव में फिलहाल हालात शांतिपूर्ण हैं और विवाद से जुड़े दोनों पक्षों में सुलह कराने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Stones at vehicle rally being taken out for construction of Ram temple, five injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे