श्रीनगर, 22 दिसंबर कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रमुख गुलाम अहमद मीर के बेटे नसीर अहमद मीर मंगलवार को इस केंद्रशासित प्रदेश के अनंतनाग से जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव हार गये।
नसीर अहमद मीर दक्षिण कश्मीर के इस जिले के वेरीनाग निर्वाचन क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी पीर शाहबाज अहमद से हार गये।
नसीर अहमद मीर पहली बार चुनावी राजनीति में उतरे थे। उनके पिता व राज्य के पूर्व मंत्री 2015 से लगातार दो बार से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं।
गुलाम अहमद मीर भी 2019 में अनंतनाग लोकसभा सीट से पिछला संसदीय चुनाव हार गये थे। उन्हें नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी ने हराया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।