आप की पंजाब में अंदरूनी कलह को खत्म करने के लिए बातचीत शुरू, निकलेंगे नए रास्ते

By भाषा | Published: August 19, 2018 12:16 AM2018-08-19T00:16:35+5:302018-08-19T00:16:35+5:30

 आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने अंदरूनी कलह को खत्म करने के प्रयासों के तहत असंतुष्ट विधायकों के समूह के साथ वार्ता शुरू की है।

Start the conversation with the disgruntled group to eliminate internal strife in your Punjab unit | आप की पंजाब में अंदरूनी कलह को खत्म करने के लिए बातचीत शुरू, निकलेंगे नए रास्ते

आप की पंजाब में अंदरूनी कलह को खत्म करने के लिए बातचीत शुरू, निकलेंगे नए रास्ते

चंडीगढ़, 18 अगस्त:  आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई ने अंदरूनी कलह को खत्म करने के प्रयासों के तहत असंतुष्ट विधायकों के समूह के साथ वार्ता शुरू की है। सुखपाल खैरा असंतुष्ट विधायकों के समूह का नेतृत्व कर रहे है। 

आप विधायक और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा ने आज बताया कि पार्टी विधायक अमन अरोड़ा ने ‘‘मतभेदों को दूर करने के लिए’’ खैरा से बातचीत की है।चीमा ने पत्रकारों से कहा,‘‘विचार-विमर्श प्रारंभिक स्तर में है और (24 अगस्त से शुरू होने वाले) विधानसभा सत्र से पहले सब कुछ ठीक हो जायेगा।’’ 

आप ने पिछले महीने खैरा को हटाकर चीमा को नेता प्रतिपक्ष बनाया था जिससे उसके 20 विधायकों में से आठ ने बगावत कर दी थी और इससे राज्य इकाई संकट में फंस गई थी।पंजाब विधानसभा का सत्र 24 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा।

चीमा ने कहा, ‘‘विधानसभा में आप में एकता दिखाई देगी।संपर्क किये जाने पर अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने असंतुष्ट नेताओं खैरा और विधायक कंवर संधू के साथ गुरूवार को बात की थी।

चीमा ने कहा कि खैरा समूह को राज्य इकाई को भंग करने का कोई अधिकार नहीं था और उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा सत्र के लिए रणनीति तैयार करने के लिए पार्टी द्वारा बुलाई गई बैठक में वह मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा,‘‘खैरा ने पार्टी नहीं छोड़ी है। वह पार्टी विधायक है और वह बैठक में शामिल होंगे।

Web Title: Start the conversation with the disgruntled group to eliminate internal strife in your Punjab unit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे